We are delivering all over India, but the deliveries might be delayed due to the COVID-19 restrictions. Thank you for supporting us in such tough times.

फ्री टूल्स

ज्योतिष सेवाएं ( Astrology Services in Hindi )

राशिफल क्या होता है?

किसी भी राशि के लिए ग्रह-नक्षत्रों की चाल से मिलने वाला शुभ-अशुभ फल राशिफल कहलाता है। यह दैनिक, साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक या फिर वार्षिक रूप में होता है। राशिफल के माध्यम से व्यक्ति अपने भविष्य की घटनाओं का अनुमान लगा सकता है।

दैनिक राशिफल

दैनिक राशिफल या आज का राशिफल, दैनिक भविष्यवाणी होती है और यह भविष्यवाणी चंद्र ग्रह की गणना पर आधारित होती है। क्योंकि चंद्रमा का राशि परिवर्तन एक-दो दिनों के भीतर होता है। दैनिक राशिफल सबसे लोकप्रिय राशिफल है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अखबारों में सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला दैनिक राशिफल होता है।

ज्योतिष क्या है?

ज्योतिष एक विज्ञान है, जिसे ज्योतिष शास्त्र या ज्योतिष विज्ञान के नाम से जाना जाता है। यह वेदों के छह अंगों शिक्षा, कल्प, व्याकरण, ज्योतिष, छन्द और निरूक्त में से एक है। ज्योतिष विज्ञान में ग्रहों और नक्षत्रों का अध्ययन कर भविष्य में होने वाली घटनाओं का अध्ययन किया जाता है। मनुष्यों के कल्याण के लिए ज्योतिष शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।

राशि क्या है?

ज्योतिष विज्ञान के अनुसार, आकाश मंडल में एक कल्पित राशिचक्र हैं, जिसमें 12 राशियां (मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या, तुला, वृश्चिक, धनु, मकर, कुंभ, मीन) हैं। इन 12 राशियों के अपने स्वभाव, गुण एवं दोष होते हैं। किसी व्यक्ति की लग्न राशि, चंद्र राशि, सूर्य राशि, नाम राशि हो सकती है। जन्म कुंडली में जो राशि पहले भाव में होती है उसे लग्न राशि कहते हैं। वहीं जिस राशि सूर्य बैठा हो वह सूर्य राशि और इसी प्रकार चंद्रमा जिस भी राशि में स्थित हो वह चंद्र राशि कहलाती है। नाम के पहले अक्षर से निकलने वाली राशि नाम राशि होती है।

कुंडली मिलान क्या है?

कुंडली मिलान एक ज्योतिषीय प्रक्रिया है, जिसे वर-कन्या के विवाह से पूर्व किया जाता है। इसमें वर-वधु की कुंडली के बीच की सामंजस्यता को देखा जाता है। कुंडलियों को देखकर दोनों के बीच 36 गुणों को मिलाया जाता है। यदि दोनों के बीच 36 में से 18 या इससे अधिक गुण मिल जाते हैं तो ही दोनों के बीच विवाह का विचार किया जाता है और उसे सफल माना जाता है।

Our Media Partner

Main Menu