We are delivering all over India, but the deliveries might be delayed due to the COVID-19 restrictions. Thank you for supporting us in such tough times.

नवग्रह शांति पूजा !

3,500.00

In stock

Category:

नवग्रह शांति पूजा के शुभ फल :

  • नवग्रहों में परिवर्तन से होने वाले नकारात्मक प्रभाव दूर होते है।
  • शिक्षा के क्षेत्र में तरक्की होती हैं।
  • विवाह में आ रही बाधाएं दूर होती है।
  • पारिवारिक जीवन अच्छा करने के लिए , परिवार में अच्छे संबंध हो और क्लेश न हो उसके लिए यह पूजा लाभकारी हैं।
  • अगर कोई बीमारी घर में किसी को लंबे समय से घेरे हुए है तो यह पूजा करानी चाहिए।

 

9 ग्रहों के समूह सूर्य, चंद्रमा, मंगल, बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु और केतु को ज्योतिष में नवग्रह के रूप में जाना जाता है। इनमें से प्रत्येक ग्रह हमारे जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पहलुओं को बताते है और यह ग्रह हमारे जीवन को बड़े पैमाने पर प्रभावित करते हैं। इस संदर्भ में नवग्रह शांति पूजा नकारात्मक प्रभावों को कम करने और किसी व्यक्ति से संबंधित सकारात्मक ऊर्जा में सुधार करने के लिए की जाती है।

 

हमारी सेवाए :

हमारे प्रतिष्ठित पंडित जी द्वारा पूर्ण विधि – विधान से इस पूजा को संपन्न किया जाएगा। पूजा से पहले पंडित जी फ़ोन पर संकल्प करवाएं। पूजा का प्रसाद भी भिजवाया जाएगा।

Main Menu