
मेष राशिफल
मेष राशि के जातकों के लिए इस सप्ताह कार्यों में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम करना होगा। हालांकि आपको अपने मित्रों व परिजनों से पूर्व की भांति पूरा सहयोग मिलता रहेगा। सप्ताह की शुरुआत में किसी महिला मित्र की मदद से कोई लंबे समय से अटका काम पूरा होगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपको आज का काम कल पर टालने से बचना होगा। इस दौरान कार्यक्षेत्र में अपने सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलना उचित रहेगा। व्यवसाय में बकाया धन की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी वर्ग को परीक्षा-प्रतियोगिताओं में अपेक्षित सफलता मिल सकती है। महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक गतिविधियों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर की मदद से आपकी मुश्किलें आसान होंगी। जीवनसाथी के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। खान-पान का विशेष ख्याल रखें अन्यथा पेट संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं।
उपाय : शक्ति की साधना करें और प्रतिदिन दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
मेष राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना काफी उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। माह की शुरुआत में धार्मिक एवं मांगलिक कार्यक्रम आदि में सहभागिता होगी। सगे-संबंधियों और इष्ट-मित्रों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार बनेगा। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर दोनों का सहयोग मिलेगा। हालांकि इस दौरान गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा। विरोधी पक्ष से समझौता करते समय भी खूब सावधानी बरतें। आर्थिक मामलों में योजनाबद्ध तरीके से आगे बढ़ना उचित रहेगा। परिवार से जुड़े किसी महत्वपूर्ण फैसला लेने में परिजन आपके साथ खड़े होंगे। हालांकि ऐसा करते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें। माह के मध्य में घर के किसी वरिष्ठ सदस्य की सेहत की चिंता बनी रहेगी। हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देना होगा। भूमि-भवन या वाहन आदि के क्रय विक्रय कर सकते हैं। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कठिन परिश्रम की आवश्यकता रहेगी। प्रेम संबंधों में सावधानी के साथ कदम आगे बढ़ें और अपने प्रेम का प्रदर्शन करने से बचें, अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। परिवार के साथ मास के उत्तरार्ध में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है।
उपाय : प्रतिदिन गाय को मीठी रोटी खिलाएं और किसी से कोई भी वस्तु मुफ्त में न लें। साथ ही साथ प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मेष राशि– मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह होने से ऐसे जातक का स्वभाव जोशिला और ऊर्जा से भरा होता है। आत्मा ग्रह सूर्य मेष राशि में उच्च के होते हैं और काल-पुरुष की यह प्रथम राशि होने पर यह सिर का कारक मानी जाती है। ये लोग आवेगी और साहसी होते हैं, जिससे हर काम निड़रता पूर्ण करते हैं। ऐसे लोग जब भी अपना कोई लक्ष्य निर्धारित करते हैं, तब उसको पूरा करके ही आगे बढ़ते हैं। ऐसे लोगों को अचानक ही तूफान की तरह गुस्सा आता है और जल्दी ही शांत भी हो जाता है। इन्हें घूमने का बहुत शौक होता है, तभी ये लोग एक जगह पर अधिक देर तक टिक नहीं पाते। ये लोग बहुत ही भावुक भी होते हैं, जिससे सामने वाले की कोई भी गलती शीघ्र ही माफ भी कर देते हैं।
आर्थिक स्थिति
मेष राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगी और शनि का गोचर राशि से अष्टम भाव में मकर राशि में होने से शनि की दृष्टि धन भाव में रहेगी, जिससे धन को लेकर फिज़ूलखर्ची कम ही रहेगी। किसी कार्य को लेकर कर्ज लेना या चुकाना चाहते है, तो अड़चन नहीं आएगी। मई से पहले और अक्टूबर के बाद जमीन में निवेश करने से फायदा होगा। शेयर बाजार में भी धन लगाने के लिए सितंबर के बाद का समय उत्तम रहेगा। पिता से मिलने वाली सम्पत्ति से भी इस वर्ष लाभ प्राप्त होगा। साल के अंत मे किसी मित्र या रिश्तेदार को पुराना दिया हुआ धन भी वापस मिलने के संकेत हैं।
करियर, जॉब और बिजनेस
मेष राशि वालों को इस वर्ष की शुरुआत में प्रमोशन के साथ वेतन में वृद्धि मिलने के अच्छे आसार हैं। इस वर्ष मई से अक्टूबर तक शनि और गुरु दोनों के वक्री होने पर नौकरी और व्यवसाय दोनों के क्षेत्र मे बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता होगी और इस समय में अपनी मर्ज़ी से नौकरी न बदले और न ही व्यवसाय में अधिक निवेश करने के बारे में सोचे। अगर आपके नौकरी स्थल में कोई महिला कर्मचारी हैं, तो उससे अधिक करीबी बनाने की कोई कोशिश न करें। अगर आप साझेदारी में भी कोई काम कर रहें हैं तो वहां भी महिला मित्र से सावधान रहें। मेष राशि वालों को जून के बाद अपने कर्मचारियों की वजह से तनाव हो सकता है। बहुत ही धैर्य से सब बात संभाल लें नहीं तो नुकसान आपका ही होगा। इस वर्ष अन्त में आप नौकरी बदल सकते हैं और जिनके पास नौकरी नहीं है, उन्हें भी मनचाही जगह काम मिल सकता है।
पारिवारिक जीवन
मेष राशि वालों के लिए वर्ष की शुरुआत परिवार के साथ किसी गलतफहमी के साथ हो सकती हैं। आपस में किसी बात को लेकर भ्रम की स्थिति बनी रहेगी। राहु का परिवार भाव में गोचर करने से रिश्तों में बिना बात के खटास के साथ बेवज़ह खर्चें भी बने रहेंगे। मई से जुलाई तक के समय में घर में किसी तरह का खुशनुमा माहौल बनेगा जिससे रिश्तों में वापस सुधार आएगा। वर्ष के मध्य में माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखें और बच्चों के साथ दोस्त बन कर रहें। वर्ष के अंत में नया घर या वाहन आने से आप बहुत खुशी महसूस करेंगे और परिवार का आपसी मेल-ज़ोल भी बढ़ेगा।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
इस वर्ष मेष राशि के लिए साल की शुरुआत में प्रेम जीवन के लिए शुभ जाने वाली हैं। अगर किसी गलतफहमी की वजह से आपसी तनाव होता भी हैं तो उसे आपस में बैठकर बातचीत से सुलझा लेंगे। अगर आप अकेले हैं तो मार्च के बाद आपको कोई पसंद आएगा, अगर ऐसा होता हैं तो समय से ही अपने प्रेम का इजहार कर दे। मई से जून के महीने में आपके ही अहम की वजह से रिश्ते में खटास आ सकती हैं। इस समय बहुत ही सोचसमझ कर चले। सितम्बर के बाद ही रिश्तें में सकारात्मक परिणाम आएगा। वैवाहिक लोगों के लिए यह वर्ष मिला-जुला रहेगा। परंतु साल मध्य मे किसी तीसरे के आने से जीवनसाथी से आपसी मतभेद हो सकता है। इस समय में बहुत ही सावधानी से अपने रिश्ते को निभाए। सितम्बर के बाद जीवनसाथी के कार्य में बदलाव आने से उनको आर्थिक रुप से फायदा होगा और घर मे खुशहाली का माहौल भी बनेगा। इस समय में आप भी उनकी खुशी में शामिल रहेंगे तो उनको बेहतर महसूस होगा और आपका आपसी प्रेम भी बढ़ेगा।
सेहत
यह वर्ष की शुरुआत सेहत को लेकर अच्छी रहेगी और आप खुद को बहुत तरोताजा महसूस करेंगे। आपको अपने रोजाना की दिन चर्या में सुधार लाना चाहिए और योगा व खाने पीने का ध्यान रखना चाहिए जिससें आपका स्वास्थ्य आगे भी ऐसे ही साथ दे। किसी भी तरह की लापरवाही आपको ही नुकसान देगी। वर्ष के मध्य मे अपने पेट का ध्यान रखें और ताजा व घर का बना हुआ भोजन करें नहीं तो इंफेक्शन होने से परेशानी आएगी। वर्ष के अंत में वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं।

वृष राशिफल
वृष राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धैर्य और संयम के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ना होगा। सप्ताह के प्रारंभ में सेहत संबंधी कुछेक दिक्कतें हो सकती हैं। मौसमी बीमारी को लेकर पूरी तरह से सतर्क रहें। घर और बाहर दोनों जगह पर छोटी-मोटी बातों को तूल न दें। पारिवारिक शांति बनाए रखने के लिए अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, अन्यथा व्यर्थ के विवादों में उलझ सकते हैं। संतान पक्ष को लेकर कुछेक चिंताएं सताएंगी। जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा। सप्ताह के उत्तरार्ध में आकस्मिक यात्राओं के कारण बौद्धिक शिथिलता का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से सावधान रहें। हालांकि इस दौरान आपको अपने सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम आगे बढ़ाएं और अपने लव पार्टनर की निजी जिंदगी में जरूरत से ज्यादा दखलंदाजी करने से बचें, अन्यथा बनी बनाई बात बिगड़ सकती है।
वृष राशि के जातकों को साल के अंतिम मास में अपनी महत्वाकांक्षाओं पर पर नियंत्रण बना कर रखना होगा। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा। माह के पूर्वार्ध में किसी तीर्थ या पर्यटन स्थल की यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को संघर्ष के बाद ही सफलता के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान व्यवसायियों को बाजार में फंसा धन निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। किसी भी योजना में निवेश करते समय अत्यंत सावधानी बरतें। माह के मध्य में मित्रों की मदद से आय के नए स्रोत बनेंगे। कार्यक्षेत्र में भी सीनियर और जूनियर का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान धार्मिक कार्यों में खूब मन लगेगा। संपत्ति के क्रय-विक्रय के लिए किये जा रहे प्रयास सार्थक साबित होंगे। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई शुभ समाचार प्राप्त होगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। वैवाहिक जीवन में मीठी नोक-झोंक बनी रहेगी। मास के उत्तरार्ध जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय : चांदी का चौकोर टुकड़ा हमेशा अपने पास रखें और किसी जरूरतमंद को चीनी, चावल, आदि का शुक्रवार के दिन दान करें। न तो झूठी गवाही दें और न ही परस्त्री का संग करें।
वृषभ राशि– वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह होते हैं और मन का कारक चंद्रमा, वृषभ राशि में उच्च के होते हैं। वृषभ राशि कालपुरुष की द्वितीय राशि हैं, जिससे इस राशि को वाणी और परिवार का कारक कहा जाता हैं। ऐसे जातकों का रंग गोरा या गेहुंआ होता हैं। ऐसे लोग बहुत ही सहनशील और सौम्य स्वभाव के होते हैं। ये लोग वैसे तो किसी की अधिक परवाह नहीं करते हैं, लेकिन इनको कोई छेड़े या परेशान करें तो ये लोग उन्हें कभी माफ नहीं करते हैं। ये लोग वैभव व विलासिता भरा जीवन जीना पसंद करते हैं। इन लोगों को खुशबु और भौतिक सुख से बहुत प्रेम होता हैं। यह बहुत ही भावुक होते हैं और सभी को बहुत जल्दी अपना भी समझ लेते हैं। वृषभ राशि वाले कभी-कभी आलसी और कामचोर भी बन जाते हैं। यही नकारात्मकता इनको आगे बढ़ने से भी रोकती हैं। वृषभ राशि पर 2021 में वर्ष भर राहु का गोचर बना रहेगा, जिससे इस राशि वाले इस वर्ष कुछ भ्रम सा महसूस करेंगे और अपने निर्णय को बार-बार बदलेंगे।
आर्थिक स्थिति
इस वर्ष वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति कुछ तंग सी रहेगी, जिस वजह से काम तो कुछ नहीं रुकेगा और शनि ग्रह का आय भाव में प्रभाव होने से लाभ में देरी बनी रहेगी। अप्रैल के बाद अचानक धन लाभ के योग बन रहे हैं, जिससे आपके सभी रुके काम बनेंगे, लेकिन इस समय में धन का सही इस्तेमाल करें। इस वर्ष के मध्य में अगर वाहन अधिक खराब होने पर बार-बार धन लगने लगे तो कोशिश करें कि नया वाहन ही खरीद ले। सितम्बर के बाद ज़मीन में निवेश करने के लिए समय बहुत उत्तम रहेगा और आने वाले समय में आपको लाभ ही होगा। शेयर बाजार के लिए भी सितंबर के बाद का समय ही बेहतर रहेगा। साल के अंत मे माता-पिता अथवा पैतृक सम्पत्ति के सहयोग से धन की प्राप्ति होगी।
करियर, जॉब और बिजनेस
इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करने के बाद ही सफलता मिल पाएगी क्योंकि आप जिस तरह से मेहनत और लगन से काम करते हैं, उसी तरह से इस वर्ष किस्मत साथ नहीं दे पाएगी, पर आप अपना साहस और जुनून कम न करें, क्योंकि देरी से ही सही पर मनचाही दिशा अवश्य मिलेगी। मई से अक्टूबर तक बृहस्पति और शनि दोनो ग्रह वक्री होने से यह समय व्यवसाय को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेने के लिए उत्तम नहीं हैं। नौकरी करने वालों के लिए साल के मध्य का समय नये कार्य और नौकरी के लिए बेहतर नहीं हैं। इस वर्ष आपको अपने कर्मचारियों के साथ सौम्य व्यवहार रखना होगा, तभी आप अनचाही परेशानी से बच सकते हैं। यह वर्ष मार्केटिंग व फाइनेंस में काम के लिए बेहतर रहेगा। वर्ष का अंत आने पर ही सीनियर और बॉस का स्नेह मिलेगा, जिससे उनको आपकी मेहनत का फल भी नज़र आएगा और वेतन के बढोतरी के लिए यह समय भी उत्तम रहेगा। वृषभ राशि के लिए नई नौकरी के लिए समय फायदेमंद रहेगा।
पारिवारिक जीवन
वृषभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष मिला-जुला रहेगा। वर्ष की शुरुआत में ही परिवार में एक पारिवारिक आयोजन होगा जिसमें सभी लोग एक साथ मिल कर उत्सव जैसा माहौल बनाएंगे। मई के बाद घर अथवा वाहन के ऊपर धन का अधिक खर्च होगा जिससें मतभेद की स्थिति बन सकती हैं। वर्ष के अंत में किसी की सेहत खराब होने से भी मानसिक तनाव बन सकता हैं। अपने परिवार में किसी अन्य के आने से मतभेद होने से बचे।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
इस वर्ष अपने कार्य मे अधिक मेहनत करने की वजह से आप व्यस्त रहेंगे। जिस वजह से आप अपने प्रेमी साथी से कम बातचीत कर पाएंगे और यहीं स्थिति तनाव का रूप लेने लगेगी, क्योंकि उनकी आपसे बहुत उम्मीदें होगी और आप उनकी उम्मीद पर खरे नहीं उतर पाएंगे। यह आपसी दूरी का भी कारण बनेगा। अगर रिश्ते मे सौम्यता रखना चाहते हो तो उनके लिए भी वक्त निकाले और अपने प्यार को भी अपना समय दे। अगर आप अकेले हैं तो साल के मध्य मे आपको कोई पसंद आ सकता है, अपने दिल की बात उनको कह दे, अधिक सोचने से देरी ही हो जाएगी। इस वर्ष केतु का विवाह भाव में गोचर बना रहेगा और वैवाहिक लोगों के लिए ये वर्ष कुछ गलत-फहमी भरा रहेगा तभी किसी भी तरह के अलगाव को बढ़ने नहीं दे तभी आपसी रिश्तें मे प्रेम बना रहेगा। इस वर्ष किसी नये मेहमान के घर आने की खुशी भी मिलेगी। साल अंत मे जीवनसाथी के साथ भ्रमण के लिए भी जा सकते हैं।
सेहत
वृषभ राशि वालों के लिए यह वर्ष सेहत के हिसाब से बेहतर जाने वाला हैं लेकिन आप अपने ऊपर किसी तरह का मानसिक तनाव अधिक बढ़ने नहीं दें, क्योंकि यहीं मानसिक तनाव आपके लिए परेशानी का कारण बनेगा और आप अपने काम में मन नहीं लगा पाएंगे। जून से अक्टूबर महीने के दौरान अचानक पेट को लेकर किसी तरह की समस्या आ सकती हैं, बहुत ही सावधानी से चले और अपने खान-पान का ध्यान रखें।

मिथुन राशिफल
यह सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के लिए मिश्रित परिणाम देने वाला होगा। सप्ताह की शुरुआत में रोजी-रोजगार को लेकर कुछेक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। स्थान परिवर्तन व कार्य स्थल परिवर्तन का भी इस सप्ताह योग बन रहा है। इस दौरान व्यापारी वर्ग को कुछ हानि व व्यय का भय रहेगा परंतु शनैः शनैः लाभ प्राप्त होता रहेगा। करिअर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय आपके लिए थोड़ा कमजोर हो सकता है। ऐसे में हाथ दबाकर धन खर्च करें और धन के लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें। प्रेम संबंधों में कुछ एक अड़चनें आ सकती हैं। लव पार्टनर से मुलाकात न हो पाने के कारण मन थोड़ा खिन्न रहेगा। पत्नी व संतान का सुख सामान्य रहेगा।
उपाय : पक्षियों को दाना डालें और शनिवार के दिन पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दिया जलाएं।
मिथुन राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना तमाम तरह के बदलाव और नये अवसर लेकर आया है। माह की शुरुआत में ही आपको रोजी-रोजगार की दिशा में किेये जा रहे प्रयासों में सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में बदलाव के योग बनेंगे। प्रमोशन या ट्रांस्फर की भी संभावना है। मास के पूर्वार्द्ध में कामकाज को लेकर अत्यधिक व्यस्तता बनी रहेगी, किंतु उत्तरार्द्ध में आप स्वजनों के साथ सुखद सयम व्यतीत कर पाएंगे। कार्यक्षेत्र में योजनाबद्ध तरीके से काम करने से लाभ होगा। कोई भी बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों या इष्ट-मित्रों की राय की अनदेखी करने की भूल न करें। करिअर और कारोबार को लेकर पूर्व में सही समय और सही दिशा में लिया गया फैसला आपके लिए लाभकारी साबित होगा। आय के नये स्रोत बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को मनचाहा पद मिल सकता है। परिवार में मांगलिक, धार्मिक कार्य संपन्न हो सकते हैं। किसी के बहकावे आदि में न आयें। भाई-बहनों के साथ मधुर संबंध बने रहेंगे। मास के उत्तरार्ध में माता-पिता के साथ किसी घरेलू मामले को लेकर अनबन हो सकती है। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रेम प्रसंग किसी भी प्रकार का उतावलापन आपकी बनी बनाई बात को बिगाड़ सकता है। लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें। वैववाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा। महिलाओं की धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय : गणपति की पूजा में विशेष रूप से दूर्वा चढ़ाएं और बुधवार के दिन पक्षियों को मूंग की दाल खाने के लिए डालें। संभव हो तो किन्नरों को भोजन, वस्त्र आदि दान करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि के स्वामी बुध ग्रह होते हैं, यह द्विस्वभाव राशि है, जिससे इनका स्वभाव दोहरा किस्म का होता है। यह तुरंत निर्णय नहीं ले पाते और अगर निर्णय ले भी लेते हैं तो जल्दी ही बदलने भी लगते हैं। यह शीघ्र अति शीघ्र परिवर्तन करने को तैयार हो जाते हैं। ऐसे लोगों को नए-नए स्थानों पर आना-जाना बहुत पसंद होता है। यह अधिकतर असमंजस वाली स्थिति में आ जाते हैं और दूसरों की बातों में भी आकर अपने विचारों को बदल भी लेते हैं। इन्हें पढ़ने लिखने का बहुत शौक होता है। इस वर्ष शनि ग्रह आपकी राशि से अष्टम भाव में गोचर कर रहे हैं और राहु द्वादश भाव में, जिससे इस वर्ष अपने खर्चे का अधिक ध्यान रखना होगा।
आर्थिक स्थिति
इस वर्ष के शुरुआत मे कोई कमिशन या ब्याज के काम से आमदनी हो सकती है। आपको किसी को धन देने का कोई वादा नहीं करना हैं न ही धन को लेकर दिखावे के चक्कर मे अधिक पैसा खर्च करें। इस वर्ष मार्च के बाद आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो जाएगी। अगर आप कोई भी बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो मई से पहले या अक्तूबर के पश्चात ही कोशिश करें, तभी लाभ होगा। मिथुन राशि के लिए घर या वाहन लेने का सपना इस वर्ष पूरा होगा और अगर आपको लोन की भी आवशयकता हैं तो वह भी आसानी से मिल जाएगा। इस वर्ष अपने घर की साज-सजावट पर भी आपका धन खर्च हो सकता है। अगर आप संगीत या मीडिया से जुड़ा कोई काम कर रहे है तो इस वर्ष में अच्छी आय हो सकती है। आपको पिता से भी आर्थिक मदद मिलेगी और पुराने निवेश से आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो जाएगी।
करियर, जॉब और बिजनेस
इस वर्ष शनि का प्रभाव आपके व्यवसाय भाव में बना रहेगा, जिससे कार्य व व्यापार को लेकर सावधानी रखनी होगी, क्योंकि यह शनि इस साल अनुशासन और मेहनत अधिक मांग रहे हैं, तभी सभी कार्य सुचारु रूप से चलते रहेगे। इसी वर्ष मई से अक्टूबर तक का समय बहुत सावधानी के साथ चलने का रहेगा। क्योंकि इस समय में आपको नये प्रोजेक्ट में काम मिलते-मिलते रह जाएगा या किसी वजह से रुकावट आ जाएगी, जिससे बहुत ही संभलकर चलने वाला समय रहेगा। वर्ष मध्य में कोई बंद किया हुआ व्यापार फिर से शुरू हो सकता है या कोई छोड़ी हुई नौकरी दोबारा मिल सकती है। नौकरी करने वालों के लिए वर्ष की शुरुआत तो बेहतर रहेगी, लेकिन साल के मध्य मे नई नौकरी की कोशिश न करें और जहां हैं वहीं मन लगाकर कार्य करें। सितम्बर के बाद से आपका मनचाही जगह तबादला हो सकता है, आपको किसी विदेशी कम्पनी मे भी कार्य का ऑफर आ सकता है और यह समय प्रमोशन और अच्छे वेतन के लिए आपका साथ देगा।
पारिवारिक जीवन
इस वर्ष मिथुन राशि वालों के पारिवारिक जीवन में शनि के गोचर का प्रभाव रहेगा जिससे परिवार मे अनुशासन भरा माहौल बना रहेगा और परिवार में खर्चे की वज़ह से तनाव भी रहेगा। इस वर्ष आप अपने परिवार के साथ घूमने की योजना बनाएंगे और सब मिलकर साथ मनोरंजन करेंगे, जिससे पुराने गिले-शिकवे भी दूर हो जाएंगे। वर्ष के मध्य में परिवार के किसी सदस्य को कोई नई और बड़ी सफलता मिलेगी, जिससे घर में पार्टी का आयोजन भी होगा।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
ये साल की शुरुआत आप और आपके प्रेमी दोनों के लिए बहुत ही रोमांस भरा रहेगा। आप दोनों एक-दूसरे के साथ रोमानी समय भी बिताएंगे और आपसी करीबी से रिश्ते में मधुरता बढ़ती जाएगी। आप अपने व्यवहार के अनुसार अपने साथी को बहुत ही खुश रखते है, जिससे छोटी-छोटी बातें आप दोनों के बीच नहीं आती। साल के मध्य मे आप अपने साथी के साथ कहीं दूर समय बिताने जा सकते है, वहां आप अपने साथी को उनके जन्मदिन या अन्य उपलक्ष्य पर तोहफा दें। साल के अंत मे किसी तीसरे के आने से कुछ अनबन हो तो समय रहते सम्भाल ले। आपका वैवाहिक जीवन साल के शुरुआत मे तो बहुत प्रेम भरा रहेगा, पर मई से सितम्बर मे आपसी अनबन से रिश्तों मे खटास आ जाएगी और वाद-विवाद की वज़ह से एक दूसरे से दूरी बन सकती है। सितम्बर के बाद सब सही हो जाएगा और आपसी प्रेम दोबारा होने से रिश्ते मे मिठास वापस लौट आएगी।
सेहत
यह वर्ष मिथुन राशि के स्वास्थ्य के लिए शुरुआत में तो बहुत बेहतर रहेगा और उसके पश्चात मई के बाद पेट से जुड़ी कोई समस्या परेशान कर सकती हैं जिसकी वज़ह से तनाव की स्थिति भी खड़ी हो सकती हैं। इसलिए समय रहते आप अपना इलाज करवा ले नहीं तो आपकी लापरवाही आपके लिए ही नुकसान का कारण बन सकती हैं। अगर आपको पहले से ही कोई लम्बी बीमारी हैं या खून से जुड़ी कोई समस्या हैं तब भी आप लापरवाही नहीं करें। वर्ष के मध्य वाहन की वज़ह से दुर्घटना हो सकती हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाये। वर्ष के अंत मे अधिक यात्रायें होने की वज़ह से भी कुछ थका हुआ महसूस कर सकते हैं।

कर्क राशिफल
कर्क राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में भले ही कुछ एक बाधाओं का सामना करने पड़े लेकिन सप्ताह का उत्तरार्ध उनके लिए सुखद एवं सफलता लिए होगा। कार्य विशेष में सफलता की प्राप्ति के लिए आपको स्वजनों को मिलाकर चलना और और गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहना होगा। कर्क राशि के जातकों को सप्ताह की शुरुआत में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा करना पड़ सकता है। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों का विशेष ख्याल रखना होगा। हालांकि यात्रा से न सिर्फ आपको लाभ की प्राप्ति होगी, बल्कि नए संबंध भी बनेंगे। सप्ताह के उत्तरार्ध में भूमि, भवन, वाहन आदि संबंधी मामलों में सफलता प्राप्ति के शुभ संकेत हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिए सप्ताह का फल मध्यम रहेगा। महिलाओं व नौकरीपेशा लोगों के लिए सप्ताह का फल सामान्य रहेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। लव पार्टनर के साथ नजदीकियां बढ़ेंगी। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय : श्री यंत्र की पूजा एवं श्री सूक्त का पाठ करें। शुक्रवार के दिन किसी कन्या को मीठी वस्तु खाने के लिए दें।
कर्क राशि के जातकों पर इस मास घरेलू समस्याएं हावी रहेंगी। पारिवारिक मसलों को सुलझााने के लिए स्वजनों का साथ न मिल पाने पर मन थोड़ा खिन्न रहेगा। वहीं कार्यक्षेत्र में भी विरोधी सक्रिय रहेंगे। विभाग अथवा स्थान परिवर्तन भी संभव है। मास के दूसरे हफ्ते तक चाहे-अनचाहे लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा के दौरान सेहत और सामान दोनों का पूरा ख्याल रखें। इस दौरान अचानक बड़े खर्च आ सकते हैं, जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है। हालांकि इष्ट-मित्रों की मदद से आप सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे। माह के मध्य में आपकी किस्मत यूटर्न लेगी और आप पाएंगे कि आपके सारे काम आसानी से बनने लगे हैं। इस दौरान किसी नए काम या योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। घर से जुड़े किसी बड़े निर्णय को लेने में माता-पिता का पूरा साथ मिलेगा। इस दौरान अति उत्साह और बेवजह के तर्क-वितर्क से बचना होगा। यह बात आपके प्रेम-संबंधों पर पर भी पूरी तरह से लागू होती है। आवश्यकता से अधिक लव पार्टनर की जिंदगी में दखलंदाजी करना आपके प्रेम संबंधों में खटास का कारण बन सकता है। मास के अंत तक जीवनसाथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा संभव है।
कर्क राशि
कर्क राशि के स्वामी चंद्रमा होते हैं और गुरु ग्रह कर्क राशि में उच्च के होते हैं। यह कालपुरुष के चतुर्थ भाव की राशि है। कर्क राशि वालों का स्वभाव बहुत ही दयालु, संयम और सौम्य होता है, इन्हें गुस्सा बहुत कम आता हैं और सभी की बात को बहुत ही धैर्य से सुनते हैं। इस लोगों को समझना आसान नहीं होता है। यह हर एक बात को बहुत ही गहराई से सोचते और बहुत भावुक स्वभाव के भी होते हैं। यह सामने वाले के साथ संवेदनशीलता भरा व्यवहार रखते हैं। इन लोगों की कोशिश होती है, कि अपने जीवनसाथी के प्रति हमेशा वफादार रहें और अपने रिश्तें को मधुरता से निभाए। यह लोग अपने को बेहतर दिखाने का हमेशा प्रयास करते हैं और इन्हें खाने पीने का बहुत शौक होता है। इस वर्ष आपकी राशि पर शनि के गोचर का प्रभाव बना रहेगा जिस वज़ह से यह वर्ष अनुशासन और मेहनत से भरा होगा।
आर्थिक स्थिति
इस साल की शुरुआत में धन के खर्चें को लेकर कुछ मानसिक तनाव दिखाई रहा है, जिसके लिए आपको पहले से ही संभलकर चलना होगा और अपनी जेब में हाथ ड़ालने से पहले संयम रखना होगा। इस वर्ष मार्च से अचानक कोई धन के निवेश का योग बन रहा है, आपको किसी की सलाह के बिना इस निवेश पर अधिक ध्यान नहीं देना चाहिए। मई के पश्चात अधिक खर्च की वज़ह से आप अपने बचे हुए धन को संभाल नही पाएंगे। जैसे धन आएगा वैसे ही चला भी जाएगा। बेहतर होगा कि इस समय मे आप अपने धन को संभालकर रखें तभी बचत हो सकती है। इसी समय में किसी वाद-विवाद में भी न उलझे, वहां भी बिना बात का धन खर्च हो सकता है और किसी तरह के कर्ज़ का लेन-देन भी बिल्कुल न करे। अक्टूबर माह से घर में किसी उत्सव के होने से आपका पैसा खर्च होगा। वर्ष के अंत का समय धन के निवेश और आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए बेहतर रहेगा।
करियर, जॉब और बिजनेस
कर्क राशि के लिए साल में शुरुआत के महीने व्यापार को लेकर बहुत बेहतर रहेंगे, इस समय मे आप बहुत सी पुरानी उलझनों से बाहर आएंगे और किसी नये काम की कोशिश भी इस समय में कामयाब होगी। किसी की सलाह के साथ व्यापार में धन निवेश करने के लिए भी समय बेहतर रहेगा। इस वर्ष आपको अपने काम में जोश और लगन बनी रहेगी, जिससे सफलता अवश्य प्राप्त होगी क्योंकि संघर्ष और मेहनत से आप ने हमेशा काम किया है, इस साल आपकी यही मेहनत रंग लाएगी। इस वर्ष कार्य को लेकर देश-विदेश भ्रमण भी बना रहेगा और आप अपनी मेहनत से नये प्रोजेक्ट और डील में सफलता पाओगे। जून से अक्टूबर के मध्य कोई भी नया काम करने की कोशिश न करे, न ही इस समय मे नौकरी मे बदलाव करे। अगर इस समय में किसी नौकरी का ऑफर आता भी है, तो वह भी सितम्बर तक स्वीकार न करें। आप जहां नौकरी कर रहे है, वहां भी बहुत ही संभलकर काम करें, कहीं हाथ से नौकरी जाने से आप खाली न बैठ जाए। साल के अंत माह में आपको प्रमोशन के साथ नये प्रोजेक्ट भी दिए जाएंगे, जिसको आप बहुत ही लगन से पूरे भी करेंगे।
पारिवारिक जीवन
इस वर्ष कर्क राशि के लिए पारिवारिक जीवन में पहले से मधुरता रहेगी और आपसी संबंध भी बेहतर होने के आसार हैं। आप अपने परिवार के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान कर सकते हैं, जिससे कुछ दिन सभी को साथ रहने और वक्त बिताने का अवसर प्राप्त होगा। अप्रैल के बाद घर में कोई धार्मिक आयोजन हो सकता हैं जिसमें आपका बहुत धन भी खर्च होगा। इस वर्ष माता-पिता की सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा, अचानक उनकी सेहत में गिरावट आ सकती हैं। राहु का एकादश भाव में गोचर रहने से बड़े भाई-बहनों के साथ किसी गलतफहमी की वजह से तनाव रहेगा।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
कर्क राशि वाले अगर आप इस वर्ष अकेले हैं, तो वर्ष की शुरुआत में आपकी किसी से दोस्ती होगी और शीघ्र ही यह दोस्ती प्रेम में कब बदल जाएगी, आपको पता ही नहीं चलेगा। आपको समय से ही अपने प्रेम का इज़हार कर देना है, अधिक सोचने से कही देर ही न हो जाए। आप जिस से प्रेम करते हैं उनके साथ समय बिताएंगे और उनकी उम्मीदों पर भी खरे उतरेंगे, जिस से आप दोनों का रिश्ता मधुर बनेगा और आपसी प्रेम भी बढ़ेगा। इस वर्ष की शुरुआत में आपके वैवाहिक ज़ीवन में आपस मे गलतफहमी की वजह से तनाव रहेगा, एक दूसरे को समझने की बजाए आप एक दूसरे की कमी निकालने लगेंगे जिससे रिश्तों में दूरी बन सकती हैं इसलिए समय रहते रिश्तें के महत्व को समझे। आपके इसी आपसी मनमुटाव होने से बच्चों की शिक्षा पर भी बुरा असर पड़ेगा। आपके आपसी संबंधों में धीरे-धीरे ही रिश्तों में सुधार आएगा अक्टूबर के बाद सब अच्छा होने लगेगा। साल के अंत के महीनों मे आप साथी के साथ किसी धार्मिक स्थान पर जाएंगे।
सेहत
कर्क राशि वालों के लिए यह वर्ष सेहत के लिए 2021 के मध्य तक बेहतर रहेगा, लेकिन आप अपने खान-पान का ध्यान रखें, नहीं तो पेट में इंफेक्शन होने की समस्या हो सकती हैं। वर्ष के मध्य के पश्चात पैरों और कमर को लेकर दर्द और परेशानी बन सकती हैं, अपने कार्य के साथ अपनी सेहत का भी ध्यान रखें। वर्ष के अंत में अधिक यात्राओं और कार्य की वज़ह से मानसिक तनाव के साथ शारीरिक रुप से भी कमज़ोरी महसूस करेंगे।

सिंह राशिफल
सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत और संबंध दोनों पर ध्यान देने की जरूरत है। सप्ताह की शुरुआत में ही किसी बात को लेकर प्रियजन या मित्र से विवाद या मनमुटाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में भी कामकाज की अधिकता बनी रहेगी। इस दौरान कठिन श्रम व प्रयत्न द्वारा ही धन का उपार्जन संभव हो पाएगा। लाभ की अपेक्षा व्यय की अधिकता बनी रहेगी। सप्ताह के उत्तरार्ध में आपके विरोधी सक्रिय रहेंगे और आपके पद एवं प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इस दौरान गुप्त शत्रुओं से खूब सतर्क रहने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे। कठिन समय में लव पार्टनर का साथ मिलने पर आप अच्छा महसूस करेंगे। हालांकि आपको सेहत संबंधी परेशानियों की अनदेखी करने से बचना हेागा, अन्यथा कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। जिसके चलते आपको अस्पताल के चक्कर तक लगाने पड़ सकते हैं। घर के किसी बुजुर्ग की सेहत को लेकर भी मन चिंतित रहेगा।
उपाय : भोजन बनाने के दौरान बनाई गई पहली रोटी गाय को डालें। प्रतिदिन उगते हुए सूर्य को जल दें।
सिंह राशि के जातकों के लिए दिसंबर का महीना ढेर सारी खुशियां, लाभ और प्रगति का माध्यम बनने जा रहा है। माह की शुरुआत में ही पेशेवर और व्यावसायिक जीवन में चीजें आपके पक्ष में आती हुई दिखाएंगी। बाजार में फंसा हुआ धन अप्रत्याशित रूप से निकल आने पर आप राहत की सांस लेंगे। यदि किसी इष्ट मित्र के साथ कोई गलतफहमी हुई थी तो वह दूर हो जाएगी। विरोधी स्वयं आपके साथ समझौते के लिए पहल करेंगे। माह के पूर्वार्ध में कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। इस दौरान परिवार में कोई मांगलिक कार्य संपन्न होगा। प्रेम संबंधों में आ रही सभी अड़चनें दूर होंगी। इस दौरान लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। आपके प्रेम संबंधों पर परिजन विवाह की मुहर लगा सकते हैं। माह के उत्तरार्ध में घर पर किसी प्रिय व्यक्ति के आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलेगा और उससे समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। मास के उत्तरार्ध में खान-पान का विशेष ख्याल रखें। पेट संबंधी परेशानियां हो सकती हैं।
उपाय : प्रतिदिन तांबे के बर्तन में जल और अक्षत डालकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दें और आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ करें।
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वामी सूर्य हैं और यह अग्नितत्व की राशि है। कालपुरुष की पंचम भाव की राशि होने से इस राशि का ह्रदय पर वास होता है। इनकी नेतृत्व क्षमता बहुत अधिक होती है, जिससें यह किसी की गुलामी पसंद नहीं करते। इन्हें राजनीति में बहुत रुचि और उच्च पद के अभिलाषी होते हैं। इन्हें पहाड़ों पर जाने का बहुत अवसर प्राप्त होता हैं और उच्च शिखर पर जाकर ध्वज फहराने में अधिक रुचि रहती है। इन्हें संगीत और गायन में भी रुचि होती है। सिंह राशि वालों को राज़सी ठाट-बाट बहुत पसंद होता हैं, जिससे ये लोग दिखावा करने में भी पीछे नहीं रहते। सिंह राशि वालों के लिए 2021 में राहु का प्रभाव व्यापार भाव में होने से यह वर्ष कार्य को लेकर कुछ भ्रम भरा रहेगा।
आर्थिक स्थिति
सिंह राशि के लिए यह वर्ष आर्थिक स्थिति में सुधार लाने के लिए आ रहा है, जिससे बहुत से पुराने रुके हुए कार्य भी सुचारू रूप से चलने लगेंगे। इस वर्ष सिंह राशि वालों का अपना घर लेने का सपना भी पूरा होगा और नए वाहन की खरीद पर भी धन का खर्च होगा। वर्ष मध्य में अपने कार्य को लेकर देश-विदेश की यात्राएं भी होती रहेगी, जिसमें कार्य बढ़ने के साथ खर्चें भी अधिक होंगे। किसी धार्मिक स्थान में भी आप धन खर्च कर सकते हैं। मई से अक्तूबर के मध्य में किसी बड़े निवेश के बारे में न सोचें और न ही शेयर बाज़ार मे धन लगाए। साल के अंत के महीनों मे आर्थिक स्थिति बेहतर हो जाएगी। यह समय निवेश और आय दोनों के लिए बेहतर रहेगा। बच्चों के ऊपर अधिक खर्चें हो सकते हैं।
करियर, जॉब और बिजनेस
सिंह राशि वालों को इस वर्ष कार्य-क्षेत्र में कामयाबी मिलेगी और आपकी मेहनत और किस्मत से नये अवसरों के साथ जोश और आत्मबल बढ़ेगा। इस वर्ष कार्य को लेकर यात्राएं भी होती रहेगी और नए लोगों के साथ कार्य करने का अवसर मिलेगा। मई से पहले नये कार्य में धन निवेश करने से लाभ होगा। इस समय में कोई पुराना प्रोजेक्ट दोबारा मिलने से राहत मिलेगी, लेकिन अपने साझेदार के साथ तालमेल बना कर रखें। अधिक तनाव की वज़ह से आपसी मतभेद हो सकता है। नौकरी के लिए साल की शुरुआत अच्छे वेतन और प्रमोशन के साथ हो सकती है। इस वर्ष आपके अपने बॉस और सीनियर के साथ अच्छे सम्बंध बने रहेंगे और आपकी मेहनत और लगन देख कर नए प्रोजेक्ट का ऑफर आएगा। अगर नौकरी बदलना चाहते हैं तो अक्तूबर के बाद का समय ही बेहतर रहेगा और जिन्हें मनचाही नौकरी का इंतज़ार हैं यह समय भी उनके लिए उत्तम रहेगा।
पारिवारिक जीवन
सिंह राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष कुछ संघर्ष भरा रहेगा, जिससे मानसिक तनाव भी बना रहेगा। अगर आपका रिश्ता अपने भाई-बहनों के साथ कुछ तनाव भरा था तो इस वर्ष पहले से कुछ बेहतर होगा। आप अपने परिवार के साथ वर्ष के मध्य में कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं और वर्ष के अंत में घर पर किसी उत्सव का आयोजन भी हो सकता हैं। घर में किसी नए मेहमान के आने से खुशियों का माहौल बनेगा। वर्ष के अंत में बच्चों की तरफ से कोई खुशी भरी खबर आ सकती हैं।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
इस वर्ष आपको अपने साथी से अधिक उम्मीद नहीं करनी है, क्योंकि वह अपने कार्य में अधिक व्यस्त रहेंगे, जिससे वह आपको अधिक समय नही दे पाएंगे और आप तनाव मे आएंगे। अगर आप अकेले हैं, तो साल की शुरुआत में आपकी किसी साथी से मुलाकात होगी और आपको लगेगा कि आपको उनसे प्रेम हो रहा है। आप मई से पहले उन्हें अपनी दिल की बात बता दें, तभी आपको सकारात्मक परिणाम मिलेगा। इस वर्ष वैवाहिक जीवन में किसी तीसरे के आने से आपसी मतभेद बन सकता है जिससे आपसी तकरार भी चलती रहेगी। साल के मध्य में आप साथी के साथ कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपसी मतभेद भी खत्म होगा। साल के अंत में आपको अचानक अपने जीवन साथी से तोहफा भी मिल सकता है।
सेहत
सिंह राशि वालों का यह वर्ष सेहत के हिसाब से पहले से बेहतर ही रहेगा, लेकिन आप मौसम के बदलने पर अपना ध्यान अवश्य रखें। अगर आपके पेट में कोई पुरानी परेशानी थी तो वह इस वर्ष फिर से आपको तनाव दे सकती है, इसलिए समय रहते ही इलाज करवा लें।

कन्या राशिफल
कन्या राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह सुखद एवं आनंद से भरपूर रहने वाला है। सप्ताह की शुरुआत में किसी प्रियजन के घर पर आगमन से खुशियों का माहौल बना रहेगा। घर-परिवार के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे। युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। करिअर-कारोबार में मनचाही प्रगति मिलेगी, लेकिन किसी जगह धन निवेश करते समय या फिर करिअर में कोई बड़ा निर्णय लेते समय अपने शुभचिंतकों की राय लेना न भूलें। विदेश से जुड़े कार्य करने वालों को विशेष रूप से लाभ होगा। सामाजिक मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। भूमि, भवन, वाहन इत्यादि का सुख प्राप्त होगा। कोर्ट-कचहरी में चल रहे मामलों में फैसला आपके पक्ष में जाएगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के क्वालिटी टाइम बिताने के मौके मिलेंगे। माता की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय : किसी गोशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाएं या फिर उसके निमित्त दान करें।
कन्या राशि के जातकों को साल के आखिरी मास में अपनी भावनाओं पर पूरी तरह नियंत्रण रखना होगा। भावनाओं में बहकर या संकोचवश किसी से कोई ऐसा वादा करने से बचें, जिसे भविष्य में पूरा करने पर आपको परेशानी का सामना करना पड़े। कार्यक्षेत्र में सहयोगियों के साथ तालमेल बनाने की बहुत जरूरत रहेगी। हालांकि साथ ही साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आवश्यकता से अधिक किसी पर निर्भर रहना आपके लिए घातक साबित हो सकता है। सेहत की दृष्टि से यह मास सामान्य सुख कारक रहेगा। माह के उत्तरार्ध में किसी के प्रति नकारात्मक सोच लाने से बचें। इस दौरान आर्थिक मामलों में पूंजी निवेश सोच-समझकर करें। पारिवारिक सदस्यों के साथ किसी महत्वपूर्ण विषय पर सहमति बन जाने पर आप राहत की सांस लेंगे। छोटे भाई-बहनों से यथा संभव सुख, सहयोग प्राप्त होता रहेगा। भूमि, मकान, वाहन आदि के क्रय विक्रय का फैसला बहुत सोच-समझ कर लें। असमंजस की स्थिति में चीजों को सही समय आने तक के लिए टालना उचित रहेगा। मास के उत्तरार्ध में मां की सेहत चिंता का विषय बनी रहेगी। प्रेम संबधों में लव पार्टनर आपकी ताकत बनेगा और आपसी प्रेम और विश्वास बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय : गणपति की साधना करें और बुधवार के दिन हरे कपड़े में मूंग की दाल रखकर, दक्षिणा सहित दान करें। साथ ही साथ ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः मंत्र का 108 बार जप करें।
कन्या राशि
कन्या राशि के स्वामी बुध हैं और बुध ग्रह इसी राशि में उच्च के होते हैं। यह कालपुरुष की षष्टम भाव की राशि है। द्विस्वभाव राशि होने से ऐसे लोग बदलाव पसंद करते हैं और समय रहते अपना निर्णय नहीं ले पाते। कन्या राशि वाले बहुत समझदार होते हैं, लेकिन निर्णय लेने में कमज़ोर ही रहते हैं, क्योंकि एक निर्णय लेने के बाद बहुत जल्दी बदल भी लेते हैं। यह लोग व्यावहारिक होते हैं और अपने कार्य के प्रति बहुत समर्पित भी । इन्हें पढ़ाई-लिखाई बेहद पसंद होती है और ये भाषण देने में माहिर होते हैं। कन्या राशि पृथ्वी तत्व राशि है, जिससे यह लोग रुढ़िवादी होते हैं। ऐसे जातक अपने परिवार के प्रति समर्पित और सेवाभाव में माहिर होते हैं। कन्या राशि वाले किसी से लड़ने में आए तो यह लोग बहुत ही दिमाग से उनका सामना करते हैं। कन्या राशि वालों के तृतीय भाव में इस वर्ष केतु और नवम भाव में राहु का गोचर रहेगा।
आर्थिक स्थिति
इस वर्ष कन्या राशि वालों की आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर रहेगी और धन से जुड़ी अपनी सभी जरुरतों को पूरा करेंगे। मई से पहले का समय जमीन और अपना घर लेने के लिए फायदेमंद रहेगा। यह समय व्यापार से लाभ मिलने के लिए भी बेहतर रहेगा और कोई पुरानी रुकी पेमेंट भी आ सकती है, जिसकी आपको कम उम्मीद थी। कन्या राशि वालों के लिए इस वर्ष देरी से ही सही, लेकिन सभी काम बनेंगे। इस वर्ष के मध्य में लोन लेने या देने की न सोचे और किसी स्त्री के ऊपर व्यर्थ का धन खर्च करने से भी बचें। अक्तूबर के महीने से आर्थिक लाभ के अच्छे योग बने हुए है लेकिन व्यर्थ के खर्चों पर भी काबू पाए तो बेहतर रहेगा। वर्ष के अंत में किसी धातु या शेयर बाज़ार में भी धन का निवेश कर सकते हैं। साल के अन्त में आय व लाभ मे बढ़ोतरी होगी।
करियर, जॉब और बिजनेस
कन्या राशि वालों के लिए साल की शुरुआत अपने कार्य के लिए बेहतर रहेगी। कार्य में नये-नये अवसर मिलेंगे और इन अवसरों से ही आपको कार्य में सफलता की प्राप्ति होगी। जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी अच्छी हो जाएगी। कार्य-स्थल में आपकी नए लोगों से मुलाकात होने से आपका नाम होगा और किसी बड़े प्रोजेक्ट के मिलने से कार्य मे बढ़ोतरी होगी। आपके सभी कार्य समय से करने पर आपको उन्नति के अवसर भी प्राप्त होंगे। कन्या राशि वालों को वर्ष के मध्य में कोई नया कार्य नहीं करना हैं और कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो बहुत ही सावधानी से संभालना है। कन्या राशि के जो लोग नौकरी करते हैं, उन्हें भी अपने कार्य को लेकर कुछ नई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है और नई नौकरी को लेकर तो बहुत ही सावधानी से काम करना होगा।
पारिवारिक जीवन
कन्या राशि वालों के परिवार के लिए यह वर्ष बेहतर जाने वाला है, जिससे पुराने सभी गिले-शिकवे इस वर्ष धीरे-धीरे खत्म होने लगेंगे। यह वर्ष पैतृक सम्पत्ति के लिए भी आपके लिए उत्तम रहेगा। छोटे भाई-बहनों के साथ भी कुछ समय से अगर खटास चल रही थी, वह भी इस वर्ष कम होने से आपसी प्रेम बढ़ेगा। यह वर्ष माता-पिता की सेहत के लिए कुछ नर्म रहेगा, खासकर माता को लेकर समय नाजुक रहेगा। वर्ष के अंत में परिवार में धार्मिक आयोजन होने की सम्भावना है।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
कन्या राशि वालों को अगर इस वर्ष किसी से प्रेम होता है, तो आपको बहुत ही रोमांटिक अंदाज़ में अपने प्रेम का इज़हार करना चाहिए, जिससे सकारात्मक परिणाम की उम्मीद बढ़ जाएगी। आप वैसे भी अपने साथी से बहुत उम्मीद रखते हैं और खुद भूल जाते हैं कि आपके साथी से भी आपकी बहुत सी उम्मीदे होंगी, इसलिए आपको उनकी छोटी-छोटी बातों और भावनाओं को समझना चाहिए। कन्या राशि के वैवाहिक लोगों के लिए यह साल मधुर सम्बंधों की शुरुआत के साथ होगा। परंतु साल के मध्य मे आपसी तनाव हो सकता है, जिसका कारण सिर्फ आप दोनों के बीच अहम और गलतफहमी होगी, जिससे घर में आपसी मानसिक तनाव बना रहेगा। वर्ष के अंत में ही आपसी रिश्ते में तालमेल बनेगा और रिश्तों मे मिठास आएगी।
सेहत
कन्या राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष मिलाजुला रहेगा, लेकिन वर्ष के मध्य में बहुत ही सावधानी रखने की आवश्यकता रहेगी। अगर आपको मधुमेह या थायरायड़ की कोई समस्या हैं तो लापरवाही न करें। समय रहते अपना इलाज करवाते रहें।

तुला राशिफल
तुला राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह शुभ साबित होने जा रहा है। सप्ताह की शुरुआत में ही संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। भौतिक सुखों में वृद्धि होगी। भूमि-भवन के क्रय-विक्रय से मनचाहा लाभ मिलेगा। करिअर-कारोबार को लेकर की गई यात्रा से लाभ होगा। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों को सप्ताह के अंत तक बड़ी सफलता की प्राप्ति हो सकती है। घर की साज-सज्जा या सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर अधिक धन खर्च हो सकता है। परिवार के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा सुखद एवं मनोरंजन से परिपूर्ण होगी। सप्ताह के अंत में अपने इष्ट मित्रों और लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने का अवसर मिलेगा। प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता बढ़ेगी। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिलने पर मन प्रसन्न रहेगा। सेहत सामान्य रहेगी।
उपाय : किसी गरीब व्यक्ति को दूध, दही या चीनी का दान करें। भगवान शिव का प्रतिदिन पूजन और शिव चालीसा का पाठ करें।
तुला राशि के जातकों को दिसंबर महीने के पूर्वार्ध में अपनी वाणी और व्यवहार पर पूरी तरह से नियंत्रण रखना होगा। इस दौरान आप स्वयं के भीतर अत्यधिक आक्रामकता महसूस कर सकते हैं। इस दौरान आप किसी के साथ ऐसा व्यवहार न करें जो आपको स्वयं के लिए पसंद नहीं है। विशेष तौर पर किसी के साथ हंसी-मजाक करते समय इस बात का पूरा ख्याल रखें कि आपका हास कहीं दूसरे के उपहास का कारण न बन जाए। कार्यक्षेत्र में संघर्ष के बाद सफलता प्राप्त होने के योग बनेंगे। हालांकि आप अपनी बुद्धि एवं परिश्रम के संयुक्त प्रयास से आप अपनी स्थिति को सुधारने में सफल होंगे। आर्थिक दृष्टि से यह मास सामान्य लाभ कारक रहेगा। धन के लेन-देन में आवश्यक सावधानी बरतें। भूमि, वाहन, भवन आदि के क्रय विक्रय के लिए यह मास, सामान्य सुख कारक रहेगा। इस संबंध में कुछ भागदौड़ आदि करनी पड़ेगी। आपके प्रेम संबंधों में कुछेक अड़चनें आ सकती हैं। विशेष रूप से यदि आप अपने प्रेम संबंधों को विवाह में तब्दील करने की सोच रहे हैं तो आपको अपने परिवार का सहयोग नहीं मिल पाएगा। ऐसे में आपको प्रेम संबंध और पारिवार के बीच बहुत ही सावधानी के साथ आगे बढ़ना होगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
उपाय : प्रतिदिन गाय के लिए पहली रोटी निकालें। किसी धार्मिक स्थान पर पूजा की सामग्री दान करें और भगवान विष्णु की साधना-आराधना करें।
तुला राशि
तुला राशि के स्वामी शुक्र और न्याय कारक शनि इस राशि में उच्च के होते हैं। तुला राशि वाले लोग बहुत रोमांटिक और कला पसंद होते हैं। इनका व्यवहार प्रेम भरा और मिलनसार होता है। यह एक जगह पर अधिक देर टिकना पसंद नहीं करते, इन्हें घूमना, संगीत सुनना, खूबसूरत वस्तुएं और नए-नए कपड़ों में बहुत रुचि होती है। तुला राशि के स्वामी शुक्र भौतिक सुख और आकर्षित करने वाले होते हैं। इनकी खासियत है कि ये सामने वालों को बहुत जल्दी अपनी बातों में फंसा लेते हैं और मोहित भी कर लेते हैं। तुला राशि वालों के लिए 2021 में केतु का द्वितीय भाव में और राहु का अष्टम भाव में गोचर करना धन और परिवार के लिए उत्तम नहीं है।
आर्थिक स्थिति
तुला राशि वालों के लिए साल की शुरुआत तो आर्थिक स्थिति के लिए बेहतर रहेगी और खर्चें भी बहुत होते रहेंगे। वैसे भी आपके पास धन कम ही टिकता है और इस वर्ष भी केतु के धन भाव में गोचर करने से आप पैसा का निवेश भी नहीं कर पाएंगे। इस वर्ष अगर जमीन में धन निवेश करने की सोच रहे हैं तो पहले अपने माता-पिता की सलाह अवश्य लें। मई के बाद नए वाहन लेने का सपना भी इस साल पूरा होगा। किसी नई जगह के निर्माण के ऊपर साल के मध्य में धन खर्च हो सकता है।
करियर, जॉब और बिजनेस
तुला राशि वालों के लिए इस साल कार्य को लेकर बहुत ही मेहनत करनी पड़ेगी, क्योंकि शनि और गुरु के गोचर से कार्य की सफलता में पूरा साथ नहीं मिल पाएगा और बहुत ही संघर्ष के बाद ही सफलता की प्राप्ति होगी। किसी की बातों में आकर नए व्यापार के बारे में न सोचे, नहीं तो आपको धोखा मिल सकता है। इस वर्ष साझेदार की सलाह के बिना कोई काम अकेले न करें। मई के बाद विदेश से कोई नया प्रोजेक्ट मिलने पर किसी कारणवश आप उसे खो सकते हैं। आपको अपनी महत्वाकांक्षाओं को भी कम करना चाहिए।इस साल के मध्य से व्यापार में कोई बड़ा निवेश नहीं करें तो बेहतर रहेगा। अक्तूबर से ही कार्य की स्थिति सामान्य होगी और कार्य में लाभ की स्थिति बनेगी। इस वर्ष नौकरी को लेकर भी देश विदेश का भ्रमण अधिक हो जाएगा। तुला राशि के लिए साल के शुरुआत में प्रमोशन की बात बन सकती है। अगर आप कहीं तबादले की सोच रहे थे, तो वह भी समय से हो जाएगा। साल मध्य में किसी नई नौकरी की तलाश न करें और न ही जहां काम करते हैं वहां किसी बात पर बहस न करें। सितम्बर में मनचाही जगह नौकरी मिलेगी।
पारिवारिक जीवन
तुला राशि के लिए 2021 का समय परिवार को लेकर कुछ भ्रम भरा रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा। आपको इस समय में बहुत ही संभलकर चलना होगा। इस वर्ष आपका अपने परिवार के ऊपर खर्चा भी बहुत होने वाला है, जिसके लिए आप अभी से कमर कसके तैयारी कर लें। वर्ष के मध्य में परिवार में किसी उत्सव के होने से आप सब एक साथ एकत्रित होंगे, जिससे घर में खुशी का माहौल बन जाएगा। अगर आप घर परिवार में किसी तरह का मानसिक तनाव महसूस कर रहे हैं तो समय निकालकर किसी धार्मिक स्थान पर चले जाना चाहिए।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
आप व्यवहार से बहुत ही भावुक और रोमांटिक व्यक्तित्व के है। किसी से प्रेम का इज़हार करना हो तो आपसे सीखे, लेकिन इतना ध्यान रखें, कि एक से अधिक प्रेम सम्बंधों में पड़ने से परेशानी हो सकती है। अगर आपको किसी से प्रेम होता है तो बहुत ही सोच समझ कर इज़हार करें। आप जिससे प्रेम करते हैं उनके साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बनाएं और साथ समय भी बिताएं, जिससे आपस में बातचीत कर पुराने मतभेद दूर कर सके। आपका वैवाहिक जीवन इस वर्ष मिलाजुला रहेगा। आपके साथी को उनके काम में नये अवसर मिलने पर आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। जिससे उनके काम में आगे बढ़ने का उनका सपना सच होगा।
सेहत
तुला राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष कुछ नाज़ुक रहेगा, जिस वजह से बहुत ही संभलकर चलने का समय होगा। अगर आपको गले या छाती से जुड़ी कोई समस्या हैं तो इसे समय से इलाज करवा लें, लापरवाही करने से आपका ही नुकसान होगा। वर्ष के मध्य में समय मानसिक तनाव के लिए समय कुछ कमजोर रहेगा, इस समय में किसी धार्मिक स्थान पर जाने से ही आपको राहत मिलेगी।

वृश्चिक राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह कुछ एक चुनौतियों लिए भरा रहेगा। हालांकि धैर्य व संयम के साथ अपने लक्ष्य पर आगे बढ़ने पर आपको सफलता की प्राप्ति संभव है। सप्ताह की शुरुआत में कामकाज को लेकर व्यर्थ की उलझनें बनी रहेंगी। नौकरीपेशा लोगों को उत्तरदायित्व की अधिकता से कुछ एक सेहत सबंधी दिक्कतें हो सकती हैं। किसी नई योजना पर धन निवेश करते समय सावधानी बरतें। पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचें। घर-परिवार से जुड़े किसी भी विवाद का हल निकालते समय स्वजनों की भावनाओं की अनदेखी न करें। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से आए किसी बड़े खर्च के चलते आपको उधार लेने की नौबत तक आ सकती है। प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री कुछ एक गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जिसे विवाद की बजाय संवाद से सुलझाने की जरूरत रहेगी। कठिन समय में जीवनसाथी का पूरा सहयोग और साथ मिलेगा।
उपाय : हनुमत उपासना करें और मंगलवार के दिन किसी पीपल के पेड़ के नीचे बैठकर हनुमान चालीसा का विशेष रूप से पाठ करें।
वृश्चिक राशि के लिए साल का आखिरी महीना मिला-जुला साबित होगा। माह की शुरुआत में कामकाज के सिलसिले में अधिक भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान घर और बाहर दोनों जगह किसी बड़े फैसले को लेते समय आप खुद को असमंजस की स्थिति में पाएंगे। ऐसी स्थिति में कोई बड़ा निर्णय लेने की बजाय उसे कुछ दिनों के लिए टाल देना बेहतर रहेगा। किसी के साथ अधिक तर्क-वितर्क करने से बचें और अपना व्यवहार सकारात्मक रखने का प्रयास करें। संतान पक्ष को लेकर मन चिंतित रहेगा। बड़े व्यापारियों के मुकाबले छोटे व्यवसाय करने वालों का समय थोड़ा बेहतर रहेगा। माह के मध्य किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आय के नये साधन बनेंगे। हालांकि इस दौरान सुख-सुविधा से जुड़ी चीजों पर जेब से अधिक धन खर्च हो सकता है। कामकाज के सिलसिले में लंबी या छोटी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद और लाभदायक साबित होगी। परिवार में धार्मिक, मांगलिक कार्य होने के योग बनेंगे। मास के उत्तरार्ध में भाई-बहनों के साथ बेहतर तालमेल बनाने की जरूरत रहेगी। प्रेम संबंधों में फूंक-फूंक कर कदम रखें और जल्दबाजी में कोई ऐसा निर्णय लेने से बचें जिससे भविष्य में पछताना पड़े। सुख-समृद्धि को बनाए रखने के लिए जीवनसाथी के साथ बेहतर तालमेल बनाकर चलें।
उपाय : हनुमान जी की पूजा में गुलाब की माला तथा लाल रंग के फल अर्पण करें। सुंदरकांड का प्रतिदिन पाठ करें।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के स्वामी सेनापति मंगल हैं और मन के कारक चंद्रमा इस राशि में नीच के होते हैं। वृश्चिक राशि वाले चेहरे से तेजवान और ऊर्जावान होते हैं। ये लोग दिखने में बहुत गुस्से वाले होते हैं, लेकिन अन्दर से बहुत ही भावुकता भरे और जल्दी ही तनाव में आ जाते हैं, जिससे किसी भी बात को बर्दाश नहीं कर पाते और आवेश में आ जाते हैं। ये ऊपर से बहुत ही शांत लेकिन अगर इन्हें हल्का सा छेड़ दिया जाय तो ये बहुत शीघ्र उत्तेजित हो जाते हैं और फिर सामने वाले को छोड़ते नहीं। इनकी कल्पना शक्ति बहुत ही अच्छी रहती है, जिससे ये लोग भविष्य की बात पहले से ही जान जाते हैं। 2021 में अंतर्प्रज्ञा कारक ग्रह केतु वृश्चिक राशि में ही गोचर करेगा।
आर्थिक स्थिति
वृश्चिक राशि के लिए साल की शुरुआत से मई तक की आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी, जिसमें वेतन बढ़ने से आपके सभी रुके काम सुचारु रुप से बनने लगेंगे। इस वर्ष जीवनसाथी की भी आर्थिक स्थिति अच्छी रहने से आप कोई बड़ा निवेश करेंगे। जमीन में निवेश और घर की सजावट में भी आपका धन खर्च होगा। इस वर्ष के मध्य में आप अपने साथी को कोई महंगा तोहफा भी दे सकते हैं। मई से आर्थिक स्थिति कुछ कमज़ोर रहेगी, अपने खर्चों पर काबू रखें, नहीं तो छोटे-छोटे काम के लिए भी परेशान होना पड़ेगा। इस समय में शेयर बाज़ार में भी किसी तरह का निवेश करने से बचे। अक्टूबर के बाद ही धन की स्थिति सामान्य होगी जो सभी कार्य के लिए बेहतर रहेगी।
करियर, जॉब और बिजनेस
वृश्चिक राशि के लिए साल शुरुआत में व्यापार में तेज़ी के साथ लाभ की प्राप्ति बनेगी, लेकिन आय से अधिक खर्चा भी बना रहेगा। व्यापार में निवेश करने के लिए यह समय उत्तम रहेगा। आपको विदेश से भी कोई नया प्रोजेक्ट मिलने पर धन की आवश्यकता होगी। अगर पैसे की आवश्यकता हो तो मई तक कर्ज़ ले सकते है, तभी आगे कर्ज़ उतारने के लिए भी सक्षम हो पाएंगे। साल के मध्य में कर्ज़ लेने से बचे क्योंकि वक्री ग्रह कर्ज़ के लेन-देन मे रुकावट ला सकते हैं। अपने साझेदार के साथ भी तालमेल बनाकर रखें तभी सभी कार्य भी बिना रुकावट के आगे चलेंगे।
नौकरी कर रहे लोगों के लिए साल के शुरुआत में बहुत कुछ कर दिखाने का मौका मिलेगा। आपको अपनी मेहनत से पीछे नहीं हटना हैं, यहीं समय होगा जब आप अपने प्रमोशन के लिए बॉस की आँखों में खुद को ला पाओगे। नया प्रोजेक्ट मिलने पर देश- विदेश की यात्रा करने को भी मिलेगी। मई माह से आपको नौकरी के प्रति बहुत ही सावधान रहना होगा, अच्छी भली नौकरी हाथ से जा सकती हैं। अक्टूबर तक कोई भी नई नौकरी के लिए कोशिश न करें। कार्य-क्षेत्र में किसी भी तरह का वाद-विवाद आपकी तरक्की में बाधा बन सकता हैं। अक्टूबर से ही कार्य क्षेत्र में स्थिति सामान्य होगी और सीनियर व बॉस की नजरों में प्रशंसा के पात्र बनेंगे।
पारिवारिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों का परिवारिक जीवन इस वर्ष सामान्य रहेगा, परंतु आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, तभी परिवार वालों में मिठास बनी रहेगी। इस वर्ष मई से परिवार वालों के साथ किसी स्थान पर घूमने जाएंगे। माता-पिता का सहयोग आपके ऊपर इस वर्ष बना रहेगा, अगर आपको आर्थिक मदद की आवश्यकता होगी तो वह भी पूरी करने की कोशिश करेंगे। आप भी अपने माता-पिता को धार्मिक स्थान पर ले जाये, जिससे उन्हें भी बेहतर मेहसूस होगा। वर्ष अंत में घर में ही किसी को कार्य-स्थल पर नए अवसर की प्राप्ति होने पर घर में एक छोटी सी पार्टी का आयोजन होगा।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
वृश्चिक राशि वालों की साल की शुरुआत साथी के साथ रोमानी अंदाज में ही होगी, वह आपकी उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे। जिससे दोनों के बीच में नज़दीकियां बढ़ेगी। अचानक आपको उनसे कुछ तोहफा भी मिल सकता है, जो आपने कभी मजाक में बहुत पहले मांगा था। जून से आपके परिवार वालों की वज़ह से आप दोनों में तनाव की स्थिति उत्पन्न होगी, जिससे आप दोनों में भी अनबन होगी। आप जिससे प्रेम करते हैं, उसी से विवाह करना चाहते हैं, तो पहले आपको अपने परिवार वालों को समझाना होगा। वैवाहिक लोगों के लिए वैवाहिक ज़ीवन सामान्य रहेगा, लेकिन आपस में एक-दूसरे से अधिक उम्मीद न रखें। वर्ष के मध्य में किसी तीसरे की वज़ह से आपस में तनाव हो सकता है। जिस वज़ह से परिवार में सुकून नही रहेगा, अगस्त से बात अधिक बढ़ने से आपका साथी घर भी छोड़ कर जा सकता हैं। अक्टूबर के बाद ही रिश्तों में मधुरता आएगी।
सेहत
इस वर्ष वृश्चिक राशि वालों को वर्ष की शुरुआत में सेहत को लेकर कुछ भ्रम सा रहेगा, क्योंकि हालात कुछ ऐसे बन जाएंगे, जिससे आपको इलाज करवाने में किसी को कुछ समझ ही नहीं आएगा। आपको अपनी सेहत का बहुत ही ध्यान रखना होगा। अगर आपको सिर में या आंखों में किसी तरह की परेशानी महसूस हो रही है तो समय रहते अपना इलाज करवा लें। इस वर्ष माता-पिता की सेहत का भी ध्यान रखें। वर्ष के अंत में वाहन की वजह से दुर्घटना के आसार बन रहे हैं, बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं।

धनु राशिफल
धनु राशि के जातकों को इस सप्ताह समय और धन दोनों का प्रबंधन करके चलना होगा, बेवजह का मानसिक तनाव झेलना पड़ सकता है। कार्य में सफलता के लिए आपको आज का काम कल पर टालने की आदत से बचना होगा। समय पर इष्ट-मित्रों का सहयोग न मिल पाने पर मन में निराशा के भाव जग सकते हैं। नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में अचानक से लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है। यात्रा सुखद एवं लाभदायक साबित होगी। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे। कामकाजी महिलाओं के लिए समय थोड़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे। हालांकि आपको अपने प्रेम का लोगों के सामने प्रदर्शन करने से बचना चाहिए, अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।
उपाय : गुरुवार के दिन किसी ब्राह्मण को पीले फल, पीली मिठाई या पीले वस्त्र का दान करें। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
धनु राशि के जातकों के लिए साल का आखिरी महीना तरक्की और सम्मान पाने के लिए नए अवसर लेकर आया है। माह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र में नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं, जिससे भागने की बजाय आपको उसके बेहतर तरीके से करके पूरी करके दिखाना चाहिए। इसके माध्यम से आप लोगों को अपनी क्षमता का लोहा मनवा सकते हैं। यदि आप ऐसा करने में कामयाब होते हैं तो सीनियर्स और जूनियर्स के सामने आपकी प्रतिष्ठा में चार चांद लग जाएंगे। हालांकि इस दौरान आपके गुप्त शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, ऐसे में आपको उन पर पैनी नजर रखनी होगी। व्यापार से जुड़े लोगों के लिए भी यह महीना अत्यंत शुभ साबित होने जा रहा है। विदेश से जुड़े कारोबार करने वाले लोगोंं को अप्रत्याशित लाभ की प्राप्ति होगी। पूर्व में किसी योजना में किए गये निवेश का लाभ प्राप्त होगा। माह के उत्तरार्ध में युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती में बीतेगा। पिकनिक या टूरिज्म के लिए परिवार के साथ लंबी या छोटी यात्रा संभव है। इस माह प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल देखने को मिलेगा। लव पार्टनर से कोई सरप्राइज गिफ्ट मिल सकता है। जीवनसाथी के साथ सुखद समय बिताने के कई अवसर प्राप्त होंगे।
उपाय : बृहस्पतिवार के दिन पीले कपड़े में चने की दाल रखकर दान करें। भगवान विष्णु की पूजा करें और विष्णु सहस्त्रनाम का प्रतिदिन पाठ करें।
धनु राशि
धनु राशि के स्वामी गुरु ग्रह होते हैं और यह अग्नि तत्व की राशि है। ऐसे जातक बहुत ही तीव्र, महत्वकांक्षी और क्रोधित स्वभाव के होते हैं। ऐसे लोग किसी से डरते नहीं हैं, ना ही किसी के आगे झुकना पसंद करते हैं। इनकी धार्मिक प्रवृति होती हैं और ये लोग न्यायिक कार्य में रुचि लेते हैं। ये लोग ईमानदारी, साहसी व मेहनती होते हैं, जिससे ये लोग दिखावा पसंद नहीं करते । धनु राशि वाले एक बार में निर्णय नहीं ले पाते हैं, अगर ले भी ले तो किसी के कहने से अपने निर्णय को बदलने के बारे में सोचने लगते हैं। यह लोग प्रत्येक कार्य तीव्र खिलाड़ी की तरह करते हैं। ये लोग हिसाब-किताब में बहुत ही माहिर होते हैं।
आर्थिक स्थिति
धनु राशि वालों के वर्ष की शुरुआत में अपनी ही कोशिशों से कामयाबी और धन का लाभ भी मिलेगा। मार्च से कही निवेश करने से पहले अच्छे से सोच लें, क्योंकि धोखा होने के योग बन रहे हैं। मई से परिवार में खर्च अधिक बढ़ने से मानसिक तनाव बना रहेगा। मई से अक्टूबर के मध्य में बेवज़ह के निवेश से भी सावधान रहें। इस समय में जमीन या शेयर में भी कोई निवेश न करें। इस वर्ष किसी मित्र की वज़ह से भी अचानक आपका पैसा खर्च हो सकता है, आप अपनी जेब को लेकर सावधान रहें। अक्टूबर के बाद कहीं पुराना किया हुआ निवेश लाभ के रूप में मिलेगा, जिसे आप नये वाहन या अपने घर में खर्च करेंगे।
करियर, जॉब और बिजनेस
धनु राशि के लिए यह वर्ष व्यवसाय में कुछ नया कर दिखाने के लिए आ रहा हैं, इस वर्ष आपकी मेहनत और लगन काम में दिखाई देगी, जिससे आपके व्यापार में लाभ के साथ आय की भी बढ़ोतरी बढ़ेगी। धनु राशि वालों को बेवज़ह छोटी-छोटी यात्राओं से बचना होगा, नहीं तो तनाव के साथ खर्चें भी अधिक होंगे। मई तक व्यापार में निवेश करने के लिए साल बेहतर रहेगा, परंतु मई से अगस्त तक कोई भी ऐसा काम न करें। विदेशी कम्पनी के साथ काम करने का अवसर मिलेगा, जिसके लिए आप बहुत समय से कोशिश कर रहे थे।
नौकरी करने वाले साल की शुरुआत में अपने बॉस को कुछ कर दिखाने में कामयाब होंगे, जिससे आपका सीनियर आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ायेगा। साल के मध्य में आपका नौकरी में मन कम लगेगा और ध्यान भी भटकेगा। सितंबर के बाद ही वापस अच्छे से मेहनत कर पाएंगे, जिससे आपके पद की बढ़ोतरी होगी। नई नौकरी के लिए मई से पहले और अक्टूबर से समय बेहतर रहेगा। अगर आप सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे है तो आपकी ये चाहत भी इस वर्ष अवश्य पूरी होगी।
पारिवारिक जीवन
धनु राशि वालों के लिए यह वर्ष परिवार के लिए शुरुआत में कुछ खटास भरा रहेगा। आपको परिवार में प्रेम बनाए रखने कि लिए सबको साथ ले कर चलना होगा और आपसी बातचीत से ही समस्या का हल निकालना होगा। आपके परिवार में इस वर्ष अनुशासन की वज़ह से घर परिवार वाले कुछ बंधन सा महसूस करेंगे। अप्रैल से ही परिवार वालों में रिश्तों को लेकर मिठास आ सकती हैं। इस समय से ही आप अपने परिवार के साथ सब मिल कर एक पार्टी का आयोजन करेंगे, जिससे सब एक साथ बैठ कर पूराने गिले-शिकवे दूर करेंगे। वर्ष के अंत में सभी मिल कर कही बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
आप जिससे प्रेम करते हो, इस साल के शुरुआत में अचानक घर वालों की वज़ह से आपका उनसे झगड़ा हो सकता है, जिस वज़ह से मानसिक तनाव भी होगा और बातों-बातों मे बात अधिक बढ़ जाएगी कि आप अपने इस रिश्ते को खत्म करने के बारे में सोचने लगोगे। परंतु ऐसा होगा नही कुछ ही समय के बाद आपसी बातचीत से सब सकारात्मक हो जाएगा। अगर आप अकेले हैं तो जुलाई के आसपास आपके ज़ीवन में कोई खास व्यक्ति आएगा। हो सकता हैं वह आपके कार्य-स्थल से ही जुड़ा हो, जिससे आपको लगाव होने लगेगा, अगर ऐसा हो तो आप शीघ्र ही अपने प्रेम का इज़हार उनसे कर दें।
सेहत
धनु राशि वालों का स्वास्थ्य इस वर्ष पहले से बेहतर रहेगा और पुरानी बीमारी से भी राहत मिलेगी। अगर आपको गले या आंखों में कोई समस्या हैं तो उसका आप अवश्य ध्यान रखें और समय से इलाज़ करवाते रहें। आपको बेवजह तनाव लेने की आदत हैं और इसी तनाव की वज़ह से आप अपने कार्य में भी मन नहीं लगा पाते हैं। आप अपने अधिक सोचने की आदत से बाहर आएं और योग व ध्यान के माध्यम से खुद को बेहतर बनाएं।

मकर राशिफल
इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को अपनी वाणी और क्रोध पर पूरा तरह से नियंत्रण रखने की जरूरत है। इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी बात से ही बात बनेगी और बात से ही बात बिगड़ेगी। कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर दोनों को मिलाकर चलने पर ही कार्य समय पर पूरे हो पाएंगे। शारीरिक श्रम, मानसिक श्रम के साथ-साथ बौद्धिक श्रम भी करना पड़ेगा। सेहत के प्रति अधिक सावधानी बरतें अन्यथा कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर से उभर सकती है। सप्ताह के मध्य में कारोबार के सिलसिले लंबी दूरी की यात्रा संभव है। यात्रा सुखद एवं आशा के अनुरूप लाभ देने वाली साबित होगी। प्रेम संबध में लव पार्टनर के निजी जीवन में जरूरत से ज्यादा दखल देने से बचें, अन्यथा बनी बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी के साथ खट्टी-मीठी तकरार के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा।
उपाय : प्रतिदिन हनुमान जी की पूजा एवं सुंदरकांड का पाठ करें। शनिवार के दिन विशेष रूप से शनिदेव के लिए आटे का चौमुखा दिया बनाएं और सरसों का तेल डालकर जलाएं।
मकर राशि के जातकों के लिए यह माह मिलाजुला साबित होगा। माह के प्रारंभ में किसी बात को लेकर छोटे भाई-बहनों के साथ गलतफहमियां पनप सकती हैं। विवाद चाहे घर का हो या फिर बाहर का उसे सुलझाते समय आपको विवाद की बजाय संवाद का सहारा लेना होगा। करिअर या कारोबार में मनचाही सफलता न मिल पाने के चलते मन थोड़ा खिन्न रहेगा। हालांकि आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस माह के उत्तरार्ध आते-आते तक परिस्थितियां आपके अनुकूल होती नजर आएंगी। माह के पूर्वार्ध में प्रेम संबंधों में किसी तीसरे की इंट्री से विवाद पैदा हो सकता है। प्रेम संबंधों की दृष्टि से यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं कहा जा सकता है। इस स्थिति से उबरने के लिए किसी महिला मित्र की मध्यस्थता या सलाह कारगर साबित होगी। सेहत की दृष्टि से आपको इस माह काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। कोई पुरानी बीमारी एक बार फिर उभर सकती है। साथ ही साथ आपको वाहन भी अत्यंत ही सावधानी के साथ चलाना चाहिए, अन्यथा चोट-चपेट लगने की आशंका है। परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे छात्रों को कठिन परिश्रम करने पर ही सफलता के योग बनेंगे।
उपाय : प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें और शनिवार के दिन दान करें। बहते पानी में अपने ऊपर से नारियल घुमाकर प्रवाहित करें।
मकर राशि
मकर राशि के स्वामी शनि और गुरु ग्रह मकर राशि में नीच के होते हैं। मंगल ग्रह इस राशि में उच्च के होते हैं। मकर राशि वाले स्वभाव से मेहनती और अनुशासन प्रिय होते हैं, लेकिन इस पर विश्वास करना आसान नहीं होता हैं। हालांकि इन्हें गुस्सा कम ही आता हैं और अगर आ भी जाये तो इन्हें संभालने में बहुत समय लगता हैं। वैसे तो ये बहुत आलसी होते हैं लेकिन कोई काम शुरू कर दे तो उसे पूरा करने में दिन-रात कुछ भी नहीं देखते। ये लोग बहुत महत्वकांशी होते हैं। कभी-कभी जल्दबाजी में गलत निर्णय भी ले लेते हैं। ये लोग अच्छे समाजसेवी होते हैं और सभी को अपना परिवार समझते हैं। 2021 में न्याय कारक शनि स्व राशि मकर में ही गोचर करेंगे। जिससे साढ़ेसाती का प्रभाव इस वर्ष भी आप पर बना रहेगा।
आर्थिक स्थिति
मकर राशि की आर्थिक स्थिति में इस साल उतार-चढ़ाव बना रहेगा। जिस वज़ह से आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा और बेवज़ह खर्चों से बचना होगा। अप्रैल तक छोटे भाई-बहनों के साथ भी धन को लेकर मतभेद बना रहेगा। इस साल घर वालों के साथ पैतृक सम्पत्ति को लेकर भी वाद-विवाद हो सकता है। आप अपने माता-पिता के साथ धार्मिक स्थान में जा सकते हैं। मई के महीने से शेयर मार्किट में कोई बड़ा निवेश न करें, नुकसान हो सकता है। साल के मध्य में कोई कर्ज़ चुकाने के बाद दुबारा लेने की भी जरुरत पड़ेगी, इसको लेकर सावधान रहें। अगर जमीन और घर के ऊपर निवेश करने की सोच रहे हैं तो अपने माता पिता की भी सलाह लें। वर्ष के अंत में वाहन के ऊपर बेवज़ह खर्च हो सकता हैं और बच्चों के भविष्य के लिए भी कोई निवेश कर सकते हैं।
करियर, जॉब और बिजनेस
मकर राशि वालों को इस साल व्यवसाय में बहुत ही उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा और साढ़ेसाती की वजह से कार्य बनने में देरी और कुछ निराशा होगी। केतु का गोचर आय भाव में रहने से लाभ को लेकर भी कमी लाएगा। व्यापार में कार्य को लेकर देश-विदेश की यात्राएं होती रहेगी, साथ ही खर्चें भी बने रहेंगे। आपके बहुत ही परिश्रम के बाद ही विदेशी कम्पनी के साथ कॉन्टेक्टस बनेंगे। वर्ष मध्य से नए प्रोजेक्ट मिलने से आप अपनी मेहनत से प्रशंसा के पात्र बनेंगे। इसी कार्य में आपको उचित परिणाम भी मिलेगा। नौकरी करने वालों के लिए ये साल मेहनत में रंग भरने आ रहा है। अगस्त-अक्टूबर के मध्य में नौकरी में कोई बदलाव न करें। वर्ष अंत में बॉस की तरफ से आपको प्रशंसा मिलेगी और आप जोश के साथ सफलता की सीढ़ी पर चढ़ना शुरू करेंगे। नई नौकरी के लिए भी साल के अंत का समय बेहतर रहेगा।
पारिवारिक जीवन
मकर राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष बहुत बेहतर रहेगा। वर्ष के शुरुआत में आपके घर में कोई धार्मिक उत्सव होने से सभी लोग एक-साथ मिल कर बहुत प्रसन्नता भरा माहौल अनुभव करेंगे। किसी नये मेहमान या नये मित्र के जिंदगी में आने से खिला हुआ वातावरण रहेगा। वर्ष के मध्य में आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। इस वर्ष माता-पिता का सहयोग भी बना रहेगा। भाई-बहनों के साथ मिलजुल कर रहें, जिससे उनका प्रेम-सौहार्द आपके साथ बना रहे।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
मकर राशि वालों की साल की शुरुआत रोमांस और प्रेम से भरा रहेगा। आप जिससे प्रेम करते हैं, आपका साथी आपसे बहुत उम्मीद रखता है। अगर आप अकेले हैं तो ऑनलाइन बात करते-करते किसी से दोस्ती हो सकती हैं, जो कब प्यार में बदल जाएगी आपको पता ही नहीं चलेगा। आपको जैसे ही प्रेम का अहसास हो आप अपने दिल की बात करने में देर न करें। साल के मध्य में आप अपने साथी के साथ दोस्तों की मदद से कही दूर घूमने जा सकते हैं। नवंबर के बाद आपका यह रिश्ता विवाह में बदल सकता है। वैवाहिक लोगों के लिए साल की शुरुआत में किसी गलतफहमी की वजह से मतभेद बना रहेगा। अप्रैल से आपसी तनाव भी कम होगा और धीरे-धीरे आप एक-दूसरे को समझने लगेंगे। साल के अंत में आपका जीवनसाथी आर्थिक रूप से आपकी मदद करेगा और परिवार में कोई नया मेहमान आने से खुशियां आएगी।
सेहत
मकर राशि वालों की सेहत 2021 में पहले से बेहतर रहेगी और आप मानसिक रूप से भी खुद को मजबूत पाएंगे। इस वर्ष साढ़ेसाती की वजह से वैसे तो आप तनाव महसूस करेंगे, लेकिन कार्य में नए अवसरों की वजह से आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। इस वर्ष माता-पिता की सेहत का बहुत ध्यान रखना होगा। तभी आप उनको मानसिक तनाव से दूर रख पाएंगे। अगर आपको पेट या कमर से जुड़ी कोई समस्या है तो साल के मध्य में अपना बहुत ध्यान रखें नहीं तो लापरवाही आपको ही नुकसान देगी। साल अंत में काम को लेकर अधिक भाग-दौड़ रहेगी जिससे थकावट के साथ तनाव भी रहेगा।

कुंभ राशिफल
कुंभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिला-जुला साबित होगा। सप्ताह की शुरुआत में कारोबार में उतार-चढ़ाव या फिर प्रतिद्वंदिता का सामना करना पड़ेगा। रोजी-रोजगार की दिशा में प्रयासरत लोगों का इंतजार थोड़ा बढ़ सकता है। किसी नई योजना में धन लगाने से पहले अपने शुभचिंतकों की सलाह लेना न भूलें। सप्ताह के मध्य में घर-परिवार में कुछ एक उलझनें रहेंगी, जिन्हें आप अपने विवेक से सुलझाने में कामयाब रहेंगे। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की मदद या सलाह से आपकी बड़ी समस्या का समाधान निकल सकता है। प्रेम संबंधों को लेकर दिखावा करने से बचें अन्यथा आपको बेवजह अपयश या परेशानियां झेलना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन या परिवार के सुख को भोगना चाहते हैं तो कार्यक्षेत्र की उलझनों को घर में लाने से बचें। सेहत को लेकर विशेष रूप से सावधान रहें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है।
उपाय : किसी दिव्यांग व्यक्ति को काले रंग का कंबल और तिल और गुड़ से बनी मिठाई खाने के लिए दान करें। शनि मंत्र का जप करें।
कुंभ राशि के जातकों के लिए साल का अंतिम महीना सुकून देने वाला साबित होगा। माह की शुरुआत में ही आपको करिअर और कारोबार की दिशा में किये गये प्रयासों में सफलता मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। इस दौरान कार्यस्थल पर सीनियर और जूनियर आपके कामकाज की तारीफ करते नजर आएंगे। इस दौरान सत्ता पक्ष से लाभ प्राप्ति के योग बनेंगे। राजनीति से जुड़े लोगों की लाटरी लग सकती है। अचानक से कोई बड़ा पद या बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है। संतान पक्ष की किसी बड़ी उपलब्धि से आपका समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा। इन सभी उपलब्धियों और शुभ परिणामों से आपके भीतर गजब का आत्मविश्वास जगेगा और बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने लक्ष्य की ओर तेजी से आगे बढ़ेंगे। हालांकि सफलता के मार्ग में बढ़ते समय अपने अपनों की उपेक्षा करने की भूल बिल्कुल न करें और गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें, अन्यथा आपके बने-बनाए काम बिगड़ भी सकते हैं। माह के मध्य में विपरीत लिंग के के प्रति आकर्षण बढ़ेगा। यदि आप किसी के सामने प्रेम का प्रस्ताव रखने की सोच रहे तो आपके पहल करते ही बात बन जाएगी। प्रेम संबंधों में आपसी विश्वास और सामंजस्य बढ़ेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। हालांकि जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है।
उपाय : प्रतिदिन हनुमत उपासना करें और प्रत्येक शनिवार के दिन किसी सफाईकर्मी को चाय की पत्ती और कुछ दक्षिणा दान करें।
कुंभ राशि
कुंभ राशि के स्वामी शनिदेव होते हैं। यह शनि की मूल त्रिकोण राशि भी है। कुंभ के स्वामी शनि होने से ऐसे जातक आत्मकेंद्रित और गम्भीर स्वभाव के होते हैं। इन्हें अपनी स्वतंत्रता और सम्मान बहुत ही प्यारा होता हैं। ऐसे लोग देश-विदेश घूमने में बहुत रुचि रखते हैं। कुंभ राशि वाले जातक अगर एक बार अपना लक्ष्य निर्धारित कर ले, तो उसे पूरा करके ही आगे बढ़ते हैं। ऐसे जातक कठोर परिश्रमी और चिंतनशील होते हैं। ऐसे जातक के बहुत से मित्र होते हैं, लेकिन इनका दाम्पत्य जीवन सामान्य होता हैं। कुंभ राशि वालों के लिए 2021 में व्यापार या दूसरे कार्य में बदलाव के बारे में अधिक नहीं सोचना है और धन की बचत के साथ अपने मनोरंजन का पूरा ध्यान रखना है।
आर्थिक स्थिति
कुंभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति को लेकर साल की शुरुआत अच्छी आय से होगी और कोई पुराना लेन-देन भी खत्म होने से राहत मिलेगी। इस वर्ष व्यवसाय में भी लाभ मिलने से आपकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। अगर व्यापार में निवेश करने के लिए धन की आवश्यकता होगी तो वह भी पूरी हो जाएगी। मई 2020 से राशि के स्वामी शनि वक्री अवस्था में होने से अधिक खर्च के साथ अधिक यात्राएं भी होने से जीवन कुछ तनाव भरा होगा। किसी से कर्ज़ लेकर काम न करें और जमीन या शेयर बाजार में कोई निवेश न करें। किसी को भावुकता में आकर भी धन न दें और न ही धन को लेकर कोई वादा करें। सितम्बर से वेतन बढ़ने से तो आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी पर खर्च की वज़ह से पैसा कहा जा रहा है, आपको पता ही नहीं चलेगा। साल के अंत में वाहन और अपने घर का सपना पूरा हो सकता है। पिता से सम्पत्ति मिलने के पूरे योग हैं।
करियर, जॉब और बिजनेस
कुंभ राशि वालों को इस साल व्यवसाय में बहुत भाग-दौड़ करनी पड़ेगी और यही भागदौड़ इस वर्ष आपको सफलता भी देगी, क्योंकि इस साल आपकी मेहनत और किस्मत दोनों सफलता की ऊंचाईयों पर ले जाएगी। अगर नये व्यवसाय के बारे में सोच रहे हैं तो मई से पहले शुरू कर लें। इस समय में किसी पुराने प्रोजेक्ट को दोबारा शुरू करने के लिए धन की जरुरत पड़ेगी। आपकी आवश्यकता के अनुसार आपको अपने परिवार वालों से आर्थिक मदद मिलेगी। सरकारी नौकरी जुड़ा कोई सपना है तो आपकी इच्छा पूरी होगी। नौकरी कर रहे लोगों के लिए जून तक का समय बेहतर रहेगा। लेकिन वर्ष के मध्य में कोई परिवर्तन के बारे में न सोचे। अक्तूबर से नई नौकरी को लेकर नए अवसर आएंगे और बॉस व सीनियर से प्रशंसा भी मिलेगी, साथ ही नये प्रोजेक्ट में काम करने का अवसर भी मिलेगा।
पारिवारिक जीवन
कुंभ राशि वालों का पारिवारिक जीवन इस वर्ष अप्रैल तक कुछ परेशानी भरा रहेगा, जिसमें आपको ही संयम रखना होगा और बहुत सोच-समझकर अपने परिवार को संभालना होगा। इस वर्ष आपको सबकुछ बेहतर करने के लिए सभी को एक साथ बातचीत के लिए बुलाना चाहिए तभी जाकर पुराने गिले-शिकवे खत्म हो सकते हैं। वर्ष मध्य में किसी धार्मिक अवसर पर आपका अधिक खर्चा होगा। छोटे भाई-बहनों का सहयोग प्राप्त करने के लिए आपको उनके साथ मिठास के साथ रहना होगा और उनकी आर्थिक मदद भी करनी होगी।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
आप जिससे प्रेम करते हैं, उनसे इस साल अपने प्रेम का खुलकर इज़हार करना और उनकी सभी उम्मीदों और सपनों को पूरा करने की कोशिश करना, क्योंकि आपके साथी की आपसे बहुत उम्मीदे रहती हैं। वर्ष मध्य में किसी मित्र की वज़ह से गलतफहमी होगी उसे समय रहते ही दूर कर लें। इस वर्ष अक्टूबर के बाद अपने साथी को कोई महंगा तोहफा दे सकते हैं। वैवाहिक लोगों के लिए वर्ष की शुरुआत किसी मतभेद के साथ ही होगी, लेकिन कुछ ही समय में सब बेहतर हो जाएगा, लेकिन साल के मध्य मे कोई नया साथी आपके जीवन में आ सकता है। वर्ष के अंत में आप अपने जीवन साथी की भावनाओं को समझेंगे क्योंकि साल के अंत में अधिक काम के तनाव की वज़ह से साथी की सेहत का भी पूरा ध्यान रखना होगा।
सेहत
कुंभ राशि वालों के लिए स्वास्थ्य के नजरिए से 2021 वर्ष की शुरुआत में बेहतर नहीं रहेगा, किसी पुरानी बीमारी की वज़ह से आपको परेशानी हो सकती है। अगर ऐसा होता है तो समय रहते अपना इलाज करवा ले, नहीं तो लापरवाही से आपको ही नुकसान हो सकता है। वर्ष के अंत में आप की सेहत मे बहुत सुधार आएगा जिससे आप राहत महसूस करेंगे। आपको योगा और ध्यान में भी अपना समय बिताएं।

मीन राशिफल
मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह कल्पना की दुनिया से बाहर निकलकर जमीन पर काम करने की जरूरत रहेगी। निरंतर प्रयास और समय का प्रबंधन करके आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल हो सकते हैं। किसी भी व्यक्ति पर आंख मूंदकर विश्वास करने से बचें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के उत्तरार्ध में व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा लाभप्रद साबित होगी। इस दौरान किसी वरिष्ठ और प्रभावी व्यक्ति की मदद से किसी लाभप्रद योजना पर काम करने का अवसर मिलेगा। आप अपने लव पार्टनर के साथ स्वस्थ और खुशनुमा रिश्ते का अनुभव करेंगे। आपसी विश्वास और प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा लोगों का दांपत्य जीवन मधुर बना रहेगा। यदि आपको संतान सुख का इंतजार था, तो आपकी मनोकामना पूर्ण हो सकती है। सेहत की दृष्टि से सप्ताह सामान्य है।
उपाय : प्रतिदिन भगवान विष्णु की साधना और विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
मीन राशि के जातकों के लिए साल का अंतिम महीना शुभता और सफलता लिए हुए है। माह की शुरुआत में ही आपको पैतृक संपत्ति या भूमि-भवन से जुड़े मामलों में सफलता हाथ लग सकती है। इस दौरान धन-धान्य और अचल संपत्ति की प्राप्ति के योग बन रहे हैं। घर में भाई-बहनों और परिजनों का तो वहीं कार्यक्षेत्र में सीनियर और जूनियर का पूरा सहयोग मिलेगा। इष्ट मित्रों की मदद से आप अपने अटके हुए प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने में कामयाब होंगे। इस दौरान आप सामाजिक-धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। सुख-सुविधाओं से जुड़ी चीजों पर खुले हाथ से खर्च करेंगे। माह के मध्य मे आप अपने प्रियजनों के साथ लंबी या छोटी दूरी की यात्रा पर निकल सकते हैं। यात्रा के दौरान आपको अपनी सेहत और सामान दोनों की विशेष रूप से सुरक्षा करनी होगी, अन्यथा सारा मजा किरकिरा हो सकता है। माह के उत्तरार्ध में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई सुखद समाचार मिल सकता है। इस दौरान युवाओं का अधिकांश समय मौज-मस्ती करते हुए बीतेगा। प्रेम संबंधों में उतावलापन या आवश्यकता से अधिक लव पार्टनर की जिंदगी में हस्तक्षेप आपके बने बनाए संबंधों को तोड़ सकता है। ऐसे में बेहद सावधानी के साथ प्रेम की पींग बढ़ाएंगे तो बेहतर रहेगा। दांपत्य जीवन को मधुर बनाए रखने के लिए जीवनसाथी की भावनाओं को नजरंदाज करने से बचना होगा।
उपाय : भगवान विष्णु की साधना करें और पूजा में केसर का तिलक लगाएं। गुरुवार के दिन बृहस्पति ग्रह से जुड़ी चीजें जैसे चने की दाल, हल्दी, पीले वस्त्र, धार्मिक पुस्तकें आदि का दान करें।
मीन राशि
मीन राशि के स्वामी देवगुरु बृहस्पति हैं। शुक्र ग्रह मीन राशि में उच्च के होते हैं। इस राशि वालों का स्वभाव दोतरफा होता है, जिससे ये लोग एक समय में शीघ्र निर्णय नहीं ले पाते। मीन राशि वाले लोग बुद्धिमान और विवेकवान होते हैं। इन्हें समाज सेवा बहुत पसंद होती है और ये लोग उच्च नैतिक विचारों के होते हैं। इनकी काल्पनिक शक्ति गजब की होती है और ये लोग उदारवादी व अच्छे सलाहकार होते हैं। मीन राशि वाले अगर एक बार किसी को अपना मित्र बना ले तो जीवन भर उसका साथ नहीं छोड़ते हैं।
आर्थिक स्थिति
मीन राशि वालों की आर्थिक स्थिति इस वर्ष शुरुआत में सामान्य रहेगी, लेकिन आपको व्यर्थ के खर्चें कम ही करने होंगे, तभी बचत की उम्मीद कर पाएंगे। आप कोशिश करें कि इस वर्ष धन का निवेश अवश्य करें, तभी आपको फायदा होगा। 2021 में आर्थिक लाभ के योग भी बने हुए हैं। किसी जमीन के ऊपर किया हुआ निवेश आपको इस साल फायदा दिलाएगा। वर्ष के मध्य में परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने से आपका धन खर्च होगा। साल के मध्य में शेयर बाज़ार में निवेश से लाभ होगा। इस वर्ष मीन राशि वालों के लिए पैतृक सम्पत्ति से भी लाभ के योग बने हुये हैं और माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा। इस वर्ष कर्ज के लेनदेन के लिए बहुत ही सोच-समझ कर कदम उठाए और किसी स्त्री को भावुकता में आ कर धन उधार न दें। 2021 के साल के अन्त में धन को लेकर स्थिति बेहतर बनेगी। आपको अपने ससुराल से अचानक धन का लाभ भी हो सकता हैं।
करियर, जॉब और बिजनेस
मीन राशि के लोगों के कार्य में इस वर्ष स्थिरता नहीं रहेगी। कार्य-क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। शनि व गुरु का एकादश भाव में वक्री होने से अचानक कार्य को लेकर जो लाभ की उम्मीद बनी हुई थी वहां किसी तरह की देरी हो सकती हैं। अगर आप साझेदारी में भी कोई काम कर रहे हैं, तो तालमेल न बैठने के कारण अधिक दबाव बन सकता हैं, जिससे मानसिक रूप से तनाव भी बना रहेगा। इस समय में व्यापार में बहुत सावधानी रखने की ज़रुरत है। अक्तूबर से किसी नए प्रोजेक्ट के मिलने से आपके काम में बढ़ोतरी तो होगी पर कर्ज उतारने के लिए अधिक धन की भी आवश्यकता होगी। नौकरी कर रहे लोगों की इस वर्ष देश-विदेश की यात्राएं होती रहेगी। नई नौकरी के लिए मई से पहले ही कोशिश करें तो ही उत्तम परिणाम मिलेगा। मई के बाद नौकरी के बदलाव के बारे में अधिक कोशिश न करें। इस समय में सहकर्मियों के साथ अच्छे संबंध बनाकर रखे। साल के अंत के महीनों में स्थिति बेहतर होने से प्रमोशन भी होगा और नई नौकरी की तलाश भी इस समय में करने से लाभ मिलेगा।
पारिवारिक जीवन
मीन राशि वालों के साथ पारिवारिक संबंध इस वर्ष बहुत ही बेहतर रहने वाले हैं, क्योंकि आपके बातचीत और अपनेपन की वज़ह से सभी आपका आदर भी करते हैं। वर्ष के मध्य में छोटे-भाई बहनों को आपकी आवश्यकता होगी, जिससे आप उनकी सहायता के लिए तैयार रहें। इस वर्ष माता-पिता का भी पूर्णता सहयोग आपको प्राप्त होगा, लेकिन आपको उनकी सेहत का भरपूर ख्याल रखना होगा। वर्ष के अंत में आप सभी परिवार वाले बाहर कहीं घूमने जा सकते हैं जिससे सभी को बहुत प्रसन्नता होगी।
प्रेम संबंध और वैवाहिक जीवन
मीन राशि वालों के लिए साल की शुरुआत आपके प्रेमी के साथ समय कुछ भ्रम से शुरू होगी, जिससे आपस में तनाव भी बना रहेगा। यही वज़ह कुछ समय की दूरी का कारण भी बनेगी। अगर आप अकेले हैं तो किसी यात्रा में आपकी नये साथी से मुलाकात होने से आपका अकेलापन दूर होगा, जिससे प्रेम आपके जीवन में दस्तक देगा, लेकिन आप दोनों की नज़दीकियां आपके परिवार को पसंद नही आएगी। आप जिस से प्रेम करते हैं, उनको अचानक तोहफा दे, जिससे आपका आपसी प्रेम बना रहेगा। वैवाहिक जीवन में आपसी रिशते मधुर बने रहेंगे। इस वर्ष आपका जीवन साथी के साथ विदेश यात्रा का भी योग बना हुआ हैं। अगर आप अपने जीवनसाथी के साथ मिलकर काम के बारे में सोच रहे हैं, तो मई से पहले या अक्तूबर के बाद शुरुआत करें। इस समय में आपको अपने ज़ीवन साथी की वज़ह से मानसिक तनाव भी हो सकता हैं।
सेहत
मीन राशि वालों का स्वास्थ्य जीवन इस वर्ष मिला-जुला रहेगा। आपको अपने पैरों और कमर का बहुत ध्यान रखना होगा, क्योंकि अधिक कार्य की वज़ह से आपको तनाव के साथ शारीरिक थकावट भी रहेगी। जिसके लिए आपको कहीं धार्मिक स्थान या किसी मनोरंज़न स्थान में जाने से राहत मिलेगी। वर्ष के मध्य में अचानक वाहन के तीव्र गति से चलाने से दुर्घटना के संकेत बन रहे हैं इसलिए बहुत ही सावधानी से वाहन चलाएं।